Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

संजय राउत का राज ठाकरे पर वार, बोले- फर्जी आस्था के साथ आने वालों को भगवान राम नहीं देते आशीर्वाद

महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से कई मुद्दे सियासत पर काफी हावी हुए पड़े है। ऐसे में प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी शिवसेना और विपक्षी दल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के बीच तल्ख बयानबाजी का दौर चल रहा है।

04:33 PM May 08, 2022 IST | Desk Team

महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से कई मुद्दे सियासत पर काफी हावी हुए पड़े है। ऐसे में प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी शिवसेना और विपक्षी दल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के बीच तल्ख बयानबाजी का दौर चल रहा है।

महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से कई मुद्दे सियासत पर काफी हावी हुए पड़े है। ऐसे में प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी शिवसेना और विपक्षी दल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के बीच तल्ख बयानबाजी का दौर चल रहा है। इसी बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा को लेकर कटाक्ष किया है।  
Advertisement
पांच जून को अयोध्या जाएंगे राज 
संजय राउत ने कहा कि राजनीतिक कारणों और फर्जी आस्था के साथ आने वालों को भगवान राम आशीर्वाद नहीं देते। राज ठाकरे राम लला के दर्शन के लिए पांच जून को अयोध्या जाने वाले हैं। गौरतलब है कि पिछले महीने राज ठाकरे ने मस्जिदों में लाउड स्पीकर के इस्तेमाल पर सवाल खड़ा कर उसे राष्ट्रीय मुद्दा बना दिया था। इसी दौरान राज ठाकरे ने कहा था कि वो पांच जून को राम लला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे।   

इस दिन अयोध्या जा सकते है आदित्य ठाकरे 
राज ठाकरे के अयोध्या जाने के ऐलान के साथ ही महाराष्ट्र के पर्यनटन मंत्री और सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने भी अयोध्या जाने का ऐलान किया था। संजय राउत के मुताबिक आदित्य ठाकरे दस जून के आसपास अयोध्या जा सकते हैं। संजय राउत के मुताबिक आदित्य ठाकरे के साथ महाराष्ट्र के अलावा देशभर से आए कई शिवसैनिक भी अयोध्या जाएंगे।  
अयोध्या की यात्रा राजनीतिक का नहीं बल्कि आस्था का विषय  
आदित्य ठाकरे की अयोध्या यात्रा को लेकर संजय राउत ने कहा कि अयोध्या की यात्रा हमारे लिए राजनीतिक का नहीं बल्कि आस्था का विषय है। उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे को समाज के कई वर्गों की तरफ से निमंत्रण मिला है कि वो अयोध्या आएं और हिंदुत्व का असली मतलब दुनिया को बताएं।  इस दौरान राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा को लेकर संजय राउत ने कहा- भगवान राम उन लोगों को आशीर्वाद नहीं देते जो फर्जी भावना के साथ अपनी राजनीति साधने के लिए उनके दरबार में आते हैं। ऐसे लोगों का विरोध होना तय है। 
लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा पर गरमाई हुई है सियासत  
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मौजूदा हालातों पर भी चर्चा की गई है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में इस समय लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा के मुद्दों पर हाहाकार मचा हुआ है। इसी कड़ी एमएनएस चीफ राज ठाकरे के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। इतनी ही नहीं 200 से 250 एमएनएस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।  
Advertisement
Next Article