Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

संजय राउत ने सोमैया के देश छोड़ने की जताई आशंका, कहा- उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करना चाहिए

शिवसेना के नेता संजय राउत ने सोमवार को एक बड़ा दावा किया कि सेवामुक्त किए जा चुके विक्रांत पोत के संरक्षण के नाम पर ‘धोखाधड़ी करने वाले’’ भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया देश से भाग सकते हैं।

05:08 PM Apr 11, 2022 IST | Desk Team

शिवसेना के नेता संजय राउत ने सोमवार को एक बड़ा दावा किया कि सेवामुक्त किए जा चुके विक्रांत पोत के संरक्षण के नाम पर ‘धोखाधड़ी करने वाले’’ भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया देश से भाग सकते हैं।

शिवसेना के कद्दावर नेता और राज्यसभा के सांसद संजय राउत ने सोमवार को एक बड़ा दावा किया कि सेवामुक्त किए जा चुके विक्रांत पोत के संरक्षण के नाम पर ‘धोखाधड़ी करने वाले’’ भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया देश से भाग सकते हैं और उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करना चाहिए।  
Advertisement
57 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी का मामला 
राउत ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए यह भी दावा किया कि सोमैया और उनके बेटे मुंबई और महाराष्ट्र से बाहर हैं और मामले में अग्रिम जमानत सुनिश्चित करने के लिए ‘सेटिंग’ में लगे हुए हैं। शिवसेना नेता राउत, सोमैया पर पोत के संरक्षण के नाम पर एकत्र किए गए 57 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी का आरोप लगाते रहे हैं। मुंबई पुलिस ने पिछले सप्ताह एक पूर्व सैन्यकर्मी की शिकायत के आधार पर सोमैया और उनके बेटे के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। हालांकि भाजपा नेता ने आरोपों से इनकार किया है।  

अनुशासनहीनता पर कांग्रेस आलाकमान सख्त, सुनील जाखड़ और केवी थॉमस को भेजा कारण बताओ नोटिस

राउत ने कहा, ‘‘सबसे बड़ा सवाल यह है कि ये दोनों ठग….पैसे जमा करने वाले माफियाओं के मास्टरमाइंड कहां हैं?…भाजपा ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान क्यों नहीं दिया है? वे कहां छिपे हुए हैं? वे किस प्रदेश में हैं।’’ शिवसेना के प्रवक्ता ने मांग की, ‘‘मैं आपको बता रहा हूं कि वे मुंबई और महाराष्ट्र से बाहर हैं। मुझे आशंका है कि अगर उनके लिए अग्रिम जमानत सुनिश्चित करने की कोई ‘सेटिंग’ नहीं होती तो वे देश से भाग सकते हैं। वे कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। इसलिए, उनके नाम पर लुकआउट नोटिस जारी किया जाना चाहिए।’’  
माफिया गिरोह ने पूरे महाराष्ट्र से और राज्य के बाहर से धन एकत्र किया 
उन्होंने आरोप लगाया कि भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी और सोमैया के पुराने संबंध हैं और सवाल किया कि कहीं भाजपा नेता व्यवसायी के पास तो नहीं भाग गए हैं। राउत ने आरोप लगाया कि एक माफिया गिरोह वर्तमान में राजभवन के माध्यम से पुराने दस्तावेजों और ‘‘सोमैया के पक्ष में फर्जी सबूत’’ तैयार करने की कोशिश कर रहा है ताकि यह साबित किया जा सके कि कोई घोटाला नहीं हुआ। राज्यसभा सदस्य ने दावा किया कि सेवामुक्त किए जा चुके विमानवाहक पोत विक्रांत के संरक्षण के नाम पर हुए ‘‘घोटाले, धोखाधड़ी और धन के दुरुपयोग’’ का दायरा व्यापक था, और सोमैया, नील तथा उनके ‘‘माफिया गिरोह’’ ने पूरे महाराष्ट्र से और राज्य के बाहर से धन एकत्र किया।  
राउत ने यह भी कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के आवास पर हमले की साजिश दुर्भाग्यपूर्ण और अमानवीय है। उन्होंने कहा, ‘‘पवार साहब जैसे बड़े नेता के आवास पर हमले के साजिशकर्ताओं और मास्टरमाइंड को माफ नहीं किया जाना चाहिए।’’ शुक्रवार को शरद पवार के आवास के बाहर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के कर्मचारियों के एक समूह ने विरोध प्रदर्शन किया था।
Advertisement
Next Article