Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सचिन से विराट तक युवा चैंपियनों को बधाईयों का तांता

NULL

07:38 PM Feb 03, 2018 IST | Desk Team

NULL

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, कप्तान विराट कोहली से लेकर सभी भारतीय क्रिकेटरों ने अंडर-19 विश्वकप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को शनिवार को बधाई दी। भारत ने मंजोत कालरा (नाबाद 101) और हार्विक देसाई(नाबाद 47) की मैच विजयी पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड के माउंट मानगनुई में शनिवार को आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर रिकार्ड चौथी बार आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप का खिताब अपने नाम कर लिया।

सचिन ने ट्विटर पर पोस्ट अपने एक वीडियो में कहा,’ टीम ने शानदार काम किया है। विश्व चैंपियन को बधाई। हम सब आपकी सफलता से गौरवान्वित हैं। राहुल और पारस को उनके शानदार मार्गदर्शन के लिए ढेरों बधाई।’ सचिन के अलावा भारतीय कप्तान विराट ने युवा चैंपियनों को बधाई देते हुए लिखा,’ अंडर-19 लड़कों की क्या जीत है। उनकी यह उपलब्धि उन्हें दूर तक जाने में एक मंच प्रदान करेगा। इस क्षण का आनंद करें।’ पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद, सहवाग ने अपने ही अंदाज में बधाई दते हुए लिखा,’ आप सब की इस शानदार जीत से सभी भारतीय बेहद खुश है। इसका पूरा श्रेय राहुल द्रविड़ को जाता है जिन्होंने इन युवा क्रिकेटरों के लिए खुद को समर्पित कर दिया।’ पूर्व कोच और कप्तान अनिल कुंबले ने ट्विटर पर लिखा,’ अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप जीतने पर युवा चैंपियनों को बधाई।

आपने खेल के सभी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया।’ इनके अलावा स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, जहीर खान, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, जसप्रीत बुमराह, रवि शास्त्री, मुरली विजय, युजवेंद, चहल, सुरेश रैना, वीवीएस लक्ष्मण और बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान ने भी अंडर-19 चैंपियन टीम को बधाई दी है।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Advertisement
Advertisement
Next Article