‘सभी दलों को अपने विचार रखने की आजादी’, उदयनिधि के बयान पर बोली कांग्रेस
कांग्रेस ने द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के नेता उदयनिधि स्टालिन के ‘सनातन’ से संबंधित बयान की पृष्ठभूमि में सोमवार को कहा कि हर राजनीतिक दल को अपने विचार रखने की आजादी है, लेकिन वह सर्वधर्म समभाव की विचाराधारा में विश्वास रखती है।
03:19 PM Sep 04, 2023 IST | Prateek Mishra
कांग्रेस ने द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के नेता उदयनिधि स्टालिन के ‘सनातन’ से संबंधित बयान की पृष्ठभूमि में सोमवार को कहा कि हर राजनीतिक दल को अपने विचार रखने की आजादी है, लेकिन वह सर्वधर्म समभाव की विचाराधारा में विश्वास रखती है।
Advertisement
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने ‘सनातन धर्म’ की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू के बुखार से की थी और कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इन्हें नष्ट कर देना चाहिए। DMK कांग्रेस का सहयोगी दल है।
उदयनिधि के बयान के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारा रुख स्पष्ट है। सर्व धर्म समभाव कांग्रेस की विचारधारा है। लेकिन आपको यह समझना होगा कि हर राजनीतिक दल को अपने विचार रखने की आजादी है। हम हर किसी की आस्था का सम्मान करते हैं।’’
Advertisement