सरकार के जातीय गणना के विरूद्ध अखिल भारतीय धानुक उत्थान महा संघ ने दिया धरना
अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ बिहार प्रदेश के द्वारा पटना गर्दनीबाग धरना स्थल पर बिहार सरकार के जातीय गणना के विरूद्ध एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसमें धानुक समाज के साथ जाति गणना में घोर अनियमितता किया गया। धानुक समाज के न्याय के लिए संस्था सदैव तैयार है। जब तक न्याय इस समाज के साथ नहीं किया जाएगा तब तक यह धानुक समाज जिला स्तर प्रखंड स्तर पर सरकार के विरूद्ध जन आन्दोलन करते रहेंगे। धरना पर उपस्थित सभीलोगों ने यह आह्वान किया कि जबतक अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ को न्याय नहीं मिलेगा तब तक यह आन्दोलन हर हालत में चलता रहेगा। धरना का अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष बलराम मंडल जी के द्वारा किया गया। धरना का मंच संचालन मुकेश पटेल के द्वारा किया गया। इस धरना कार्यक्रम में ललन कुमार मंडल प्रदेश महामंत्री भाजपा, संतोष पटेल, मुकेश मंडल के साथ साथ सैकड़ों लोगों ने धरना में भाग लिया

Join Channel