Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

हीरो मोटो ने की दोपहिया वाहनों में 1,800 रुपये तक की कटौती

NULL

02:12 PM Jul 02, 2017 IST | News Desk

NULL

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन विनिर्माता कंपनी हीरो मोटो कार्प ने अपने कुछ मॉडल के दाम में 1,800 रुपये तक की कटौती की है। ग्राहकों को माल एवं सेवा कर का लाभ देने के मकसद से कंपनी ने यह कदम उठाया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ”सर्वाधिक बिकने वाले मॉडलों के दाम में 400 से 1,800 रुपये की कटौती की गयी है।” वास्तिवक लाभ विभिन्न राज्यों में अलग-अलग है जो जीएसटी और जीएसटी के पहले की दरों पर निर्भर है। कुछ महंगे खंड के मॉडलों के दाम में कुछ बाजारों में 4,000 रुपये तक की कटौती होगी।

बयान के अनुसार हरियाणा जैसे एक या दो राज्यों में कुछ मॉडलों के दाम बढ़ सकते हैं। इसका कारण जीएसटी पूर्व दरों का कम होना है। कंपनी विभिन्न मोटरसाइकिल बेचती है जिसकी कीमत 1.1 लाख रुपये से लेकर 40,000 रुपये के बीच है।

इससे पहले, शनिवार को कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी, टोयोटा किर्लाेस्कर, जेएलआर और बीएमडब्ल्यू ने विभिन्न मॉडलों के दाम 2,300 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये से अधिक की कटौती की।

Advertisement
Advertisement
Next Article