For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हुआवेई लाएगी पहली स्मार्टफोन-संचालित कार

NULL

10:31 AM Feb 24, 2018 IST | Desk Team

NULL

हुआवेई लाएगी पहली स्मार्टफोन संचालित कार

बार्सिलोना : पहली बार हुआवेई एक ऐसी प्रौद्योगिकी पेश करने जा रही है, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता सक्षम स्मार्टफोन का उपयोग कर कार चला सकती है। यह कार न सिर्फ सड़क पर चीजों की पहचान कर सकती है, बल्कि यह फैसला भी कर सकती है कि टक्कर से बचना है या होने देना है। चीन की प्रौद्योगिकी दिग्गज द्वारा जारी वीडियो के मुताबिक, चालकरहित पोर्श पानामेरा को हुआवेई के फ्लैगशिप वाले ‘मेट 10 प्रो’ स्मार्टफोन से नियंत्रित किया जा सकता है, जो अपने आसपास के ‘वातावरण को समझ’ सकती है। हुआवेई यूरोप के मुख्य विपणन अधिकारी एंड्रयू गारिहे ने कहा कि हमारा स्मार्टफोन चीजों की पहचानन उत्कृष्टता के साथ कर सकने में सक्षम है।

हम यह देखना चाहते थे कि थोड़े से वक्त में ही क्या हम इसे कार चलाना सिखा सकते हैं और इसकी एआई क्षमता क्या चीजों से देख सकती है और क्या इसे उनसे टक्कर रोकना सिखाया जा सकता है। द इनक्विरर डॉट नेट पर शुक्रवार को प्रकाशित रपट के मुताबिक, हुआवेई का ‘रोड रीडर’ परियोजना चीजों की पहचान प्रणाली को विकसित करने तथा कारों का संचालन एआई सक्षम डिवाइस से करने के लिए है। परीक्षण के दौरान स्मार्टफोन से चलाई जा रही कार ने सड़क के बीच बैठे असली कुत्ते को टक्कर नहीं मारी और बगल से बच कर निकल गई। ‘मेट 10 प्रो’ का कैमरा एप खाद्य पदार्थ, जानवर, दृश्यों और अन्य के बीच अंतर कर सकता है। हुआवेई अपनी ‘रोड रीडर’ परियोजना का स्पेन के बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में प्रदर्शन करेगी, जिसका आयोजन 26-27 फरवरी को किया जाएगा।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×