For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हेमंत सोरेन की ताजपोषी पर स्वास्थ्य मंत्री ने ली चुटकी, कहा-समारोह ने किया अली बाबा-चालीस चोर वाली कहावत को चरिताथ

श्री पांडेय ने कहा कि विपक्षी एकता के नाम गैर एनडीए दलों का जुटान देश के संविधान और अस्मिता के लिए नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार के नये अवसर पाने के लिए है।

07:06 PM Dec 29, 2019 IST | News Desk

श्री पांडेय ने कहा कि विपक्षी एकता के नाम गैर एनडीए दलों का जुटान देश के संविधान और अस्मिता के लिए नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार के नये अवसर पाने के लिए है।

हेमंत सोरेन की ताजपोषी पर स्वास्थ्य मंत्री ने ली चुटकी  कहा समारोह ने किया अली बाबा चालीस चोर वाली कहावत को चरिताथ
पटना : झारखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ताजपोशी पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने चुटकी ली है। श्री पांडेय ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह की झलकियां अली बाबा और चालीस चोर वाली कहावत को चरितार्थ करता है। शपथ ग्रहण में शामिल शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति या नेता मौजूद था, जिस पर भ्रष्टाचार के दाग न लगे हों। शपथ ग्रहण समारोह की स्थिति यह थी कि कांग्रेस शासन में किए गए हर घोटाले का हर मास्टर मांइड मौजूद नजर आए।
Advertisement
श्री पांडेय ने कहा कि पूरब से चीटफंड वाली दीदी आयीं थीं, तो दक्षिण से टू जी वाले परिवार समेत पधारे थे, वहीं उत्तर से बिना कमाये अरबपति बनने वाले और केंद्र से हेराल्ड वाले आकर शपथ ग्रहण समारोह की शोभा बढ़ा रहे थे। यही नहीं रही सही कसर कोयला घोटाला वाले नवनियुक्त मुख्यमंत्री के पापा ने मौजूद रह कर पूरी कर दी। श्री पांडेय ने कहा कि इसकी पटकथा तो जीतते ही मुख्यमंत्री ने होटवार जेल के कैदी वार्ड में भ्रष्टाचारी नंवर वन से आशीर्वाद लेकर लिख दी थी। यह शपथ ग्रहण समारोह भ्रष्टाचार की मिली-जुली पटकथा थी, जो कि हमारे झारखंड के भाई-बहनों को झेलना पड़ेगा।
Advertisement
श्री पांडेय ने कहा कि विपक्षी एकता के नाम गैर एनडीए दलों का जुटान देश के संविधान और अस्मिता के लिए नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार के नये अवसर पाने के लिए है। वैसे भी भ्रष्टाचार के कलाकार देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से घबराहट में थे। इस कारण किसी बड़े स्कैंडल को अंजाम नहीं दे पाते थे। अब ऐसे दागी नेताओं को  लूट का नया अड्डा समृद्ध झारखंड मिल गया है, लेकिन केंद्र की एनडीए सरकार ऐसे भ्रष्टाचारियों के मंसूबे को सफल नहीं होने देगी। आने वाले समय में जेल वाले तो जेल में ही रहेंगे और बेल वाले बहुत जल्द जेल जाएंगे।
Advertisement
Advertisement
×