Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हैदराबाद के सांसद Owaisi ने दी Mohammed Siraj को खास बधाई, Siraj ने कहे ये शब्द

01:32 PM Aug 07, 2025 IST | Juhi Singh

Mohammed Siraj: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक बार फिर अपने घातक प्रदर्शन से सुर्खियों में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सिराज ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए न सिर्फ फैंस का दिल जीता, बल्कि अपनी टीम को सम्मान के साथ सीरीज बराबर कराने में मदद की। सीरीज के अंतिम मुकाबले में ओवल टेस्ट भारत के लिए करो या मरो जैसा था, और इस चुनौती को सिराज ने बखूबी स्वीकार करते हुए अपने प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। कैनिंग्टन ओवल में खेले गए अंतिम टेस्ट में भारतीय टीम जीत के लिए बेताब थी। इंग्लैंड ने सीरीज में बढ़त बनाई हुई थी, और आखिरी मैच में भी उनकी स्थिति मजबूत नजर आ रही थी। लेकिन सिराज ने दूसरी पारी में ऐसी आग उगली कि इंग्लैंड की पूरी बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई।

Advertisement

टेस्ट सीरीज के टॉप विकेट टेकर बने सिराज

इस टेस्ट में सिराज ने कुल 9 विकेट लिए पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट, जिससे इंग्लैंड की टीम सिर्फ 6 रन से हार गई। ये जीत भारत के लिए इसलिए भी खास थी क्योंकि इससे सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई और एक मजबूत टीम के खिलाफ विदेशी सरजमीं पर सम्मानजनक प्रदर्शन किया गया। पूरी टेस्ट सीरीज में सिराज का जलवा छाया रहा। उन्होंने कुल 23 विकेट लिए और वो सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज बने। ये उपलब्धि उनके करियर के लिए बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि ये पहली बार है जब उन्होंने किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने दी खास बधाई

https://twitter.com/asadowaisi/status/1952326782637449354

मोहम्मद सिराज की सफलता को देखते हुए हैदराबाद के सांसद और AIMIM पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी उन्हें सोशल मीडिया के ज़रिए बधाई दी। उन्होंने सिराज की गेंदबाजी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा "मोहम्मद सिराज, आप हमेशा एक मैच विनर हो। जैसे हम हैदराबादी में कहते हैं, 'पूरा खोल दिए पाशा, इस पोस्ट पर सिराज ने जवाब देते हुए कहा "हमेशा मुझे सपोर्ट करने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया सर। बता दें सिराज जब टेस्ट सीरीज के बाद भारत लौटे तो हैदराबाद एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्वागत किया गया। फैंस हाथों में पोस्टर, तख्तियां और तिरंगा लेकर उनके स्वागत के लिए खड़े थे। सिराज-सिराज" के नारों के साथ पूरा एयरपोर्ट गूंज रहा था।

Also Read: Yashasvi Jaiswal का बड़ा फैसला, Rohit Sharma की सलाह पर Mumbai टीम के लिए खेलेंगे Jaiswal

Advertisement
Next Article