For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली ने कोरोना वायरस से प्रभावित बच्चों के लिए दान की भारी - भरकम राशि

हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली ने कोरोना वायरस के संकट के बीच पीड़ितों के लिए सराहनीय कदम बढ़ाया है। समाजसेवा के लिए मशहूर एक्ट्रेस ने इस महामारी के संकट में आगे आकर कोविड -19 के प्रकोप से प्रभावित बच्चों की मदद के लिए 1 मिलियन अमरीकी डालर का दान दिया है। दुनियाभर में एंजेलिना के इस प्रयास की सराहना हो रही है।

09:50 PM Mar 26, 2020 IST | Ujjwal Jain

हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली ने कोरोना वायरस के संकट के बीच पीड़ितों के लिए सराहनीय कदम बढ़ाया है। समाजसेवा के लिए मशहूर एक्ट्रेस ने इस महामारी के संकट में आगे आकर कोविड -19 के प्रकोप से प्रभावित बच्चों की मदद के लिए 1 मिलियन अमरीकी डालर का दान दिया है। दुनियाभर में एंजेलिना के इस प्रयास की सराहना हो रही है।

हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली ने कोरोना वायरस  से प्रभावित बच्चों के लिए दान की  भारी   भरकम राशि
हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली ने कोरोना वायरस के संकट के बीच पीड़ितों के लिए  सराहनीय कदम बढ़ाया है। समाजसेवा के लिए मशहूर एक्ट्रेस ने इस महामारी के संकट में आगे आकर कोविड -19 के प्रकोप से प्रभावित बच्चों की मदद के लिए 1 मिलियन अमरीकी डालर का दान दिया है। दुनियाभर में एंजेलिना के इस प्रयास की सराहना हो रही है।
Advertisement
Advertisement
जानकारी के मुताबिक़ , एक्ट्रेस ने ‘नो किड हंगरी’ को ये भारी-भरकम राशि दान की है । ये समाजसेवी संगठन उन बच्चों को खाना खिलाने के लिए सहायता वितरित करता है जो अपने भोजन के लिए स्कूलों पर निर्भर थे। इसके साथ ही मालेफ़िक स्टार रयान रेनॉल्ड्स, ब्लेक लाइवली और बेन एफ्लेक की लिस्ट में भी शामिल हो गयी हैं, जिन्होंने संकट के बीच खाद्य बैंकों को दान दिया है।
एक बयान में, एंजी ने कहा, “इस हफ्ते तक, दुनिया भर में एक अरब से अधिक बच्चे कोरोनो वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण दुनिया भर में स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। बहुत से बच्चे स्कूल के समय के दौरान मिलने वाली देखभाल और पोषण पर निर्भर करते हैं, ये संख्या 22 मिलियन हैं। अमेरिका बच्चे के पोषण के समर्थन पर भरोसा करता हैं। ‘नो किड हंगरी’ उन बच्चों तक अधिक से अधिक पहुंचने के लिए दृढ़ प्रयास कर रहा है। “
एक रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि एंजेलिना ने संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी को भी दान दिया है। इस फंड का उद्देश्य अफगानिस्तान, कंबोडिया, केन्या और नामीबिया में छात्रों को महामारी के दौरान शिक्षा प्राप्त करने में मदद करना है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दान संगठन ने पहले ही देश भर के 30 राज्यों में 2 मिलियन अमरीकी डालर वितरित किए हैं।
एंजेलिना के दान करने की खबरों के बीच यह दावा किया गया कि वह ब्रैड पिट और जेनिफर एनिस्टन के साथ टकराव की स्थिति  पर हैं। लारा क्रॉफ्ट का सुझाव देते हुए एक रिपोर्ट ऑनलाइन सामने आई है, जिसमे बताया गया है कि टॉम्ब रेडर स्टार ब्रैड को “नष्ट” करने के लिए तैयारी कर चुकी है। मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ स्टार वर्तमान में अपने बच्चों की कस्टडी के लिए आमने सामने है और यह दावा किया जाता है कि एंजी पूरी तरह से कस्टडी अपने पास रखना चाहती है।

कोरोना पर प्रियंका चोपड़ा ने WHO से पूछे 16 अहम सवाल, हवा से फैलने, दोबारा होने तक के मिले जवाब

Advertisement
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
×