For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हॉस्पिटल बेड से सामने आई धनश्री वर्मा की फोटो, युजवेंद्र चहल के रिएक्शन पर अटकी सबकी निगाहें

सीनियर भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी और यूट्यूबर धनश्री वर्मा ने अपने घुटने की सर्जरी कराई। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। जिस पर उनके पति युजवेंद्र के रिएक्शन ने सबका ध्यान खींच लिया है।

02:37 PM Sep 03, 2022 IST | Priyanka Mani

सीनियर भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी और यूट्यूबर धनश्री वर्मा ने अपने घुटने की सर्जरी कराई। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। जिस पर उनके पति युजवेंद्र के रिएक्शन ने सबका ध्यान खींच लिया है।

हॉस्पिटल बेड से सामने आई धनश्री वर्मा की फोटो  युजवेंद्र चहल के रिएक्शन पर अटकी सबकी निगाहें

मशहूर कोरियोग्राफर
और टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर
काफी एक्टिव रहती हैं। धनश्री अपनी फोटो और वीडियो अपने फैंस के साथ साझा करती
हैं। धनश्री इन दिनों हॉस्पिटल में हैं जहां उनकी सफल सर्जरी हुई है। इस बात की
जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों को दी है। उनकी पोस्ट
पर उनके पति युजवेंद्र चहल का भी रिएक्शन आया है जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच
लिया है।

दरअसल, डांस करते
हुए धनश्री के घुटने में चोट लग गई थी और तभी से उनको चलने में दिक्कत हो रही थी।
इस वजह से ही वह बीते काफी दिनों से इंस्टाग्राम से गायब हो गई थीं। धनश्री का एक लिंगामेंट
टूट गया था जिस वजह से डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी थी। धनश्री ने
हॉस्पिटल बेड से अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

धनश्री ने जो तस्वीर
शेयर की है उसमें वह हॉस्पिटल बेड पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर
करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “सफल सर्जरी- हर सेटबैक एक सेटअप की वापसी के लिए होता है। पहले की तुलना
में मजबूत वापसी के लिए जा रही हूं क्योंकि यह भगवान की योजना है। प्रदर्शन
अपग्रेड। नई एसीएल लोडिंग। आपकी सभी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। लव
यू।”

कोरियोग्राफर की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। धनश्री
की पोस्ट पर चहल ने भी कमेंट किया है, उन्होंने दिल वाली इमोजी बनाते हुए लिखा, ‘जल्दी ठीक हो जाओ वाइफी।वहीं चहल के कॉमेंट के बाद कुछ यूजर्स एशिया कप
में उनकी गेंदबाजी को लेकर मजाते हुए कॉमेंट कर रहे हैं। इनके अलावा भारतीय स्टार
क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति नारायण ने भी
कॉमेंट किए हैं।

बता दें कि इस समय युजवेंद्र चहल भारतीय टीम के साथ यूएई में हैं, यहां टीम
इंडिया एशिया कप 2022 सीजन खेल रही है। अपनी चोट और सर्जरी की वजह से ही धनश्री
अपने पति के साथ दुबई नहीं गई हैं। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है
कि धनश्री की सर्जरी कहां पर हुई है। वैसे बीतों दिनों धनश्री और युजवेंद्र की
तलाक की खबरें भी जोरों पर थी, मगर फिर दोनों ने एक साथ वीडियो शेयर कर लोगों की
इस गलतफहमी को दूर कर दिया था।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priyanka Mani

View all posts

Advertisement
×