For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुई अदिति शिरवाइकर अपने बेटे को घर लेकर पहुंची, पापा ने मोहित यूं संभाला न्यूबोर्न बेबी

मशहूर टीवी अभिनेता मोहित मलिक और एक्ट्रेस अदिति शिरवाइकर मलिक बीती रोज अपने पहले बच्चे के माता-पिता बन गए हैं।

06:26 PM Apr 30, 2021 IST | Ayesha Chauhan

मशहूर टीवी अभिनेता मोहित मलिक और एक्ट्रेस अदिति शिरवाइकर मलिक बीती रोज अपने पहले बच्चे के माता-पिता बन गए हैं।

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुई अदिति शिरवाइकर अपने बेटे को घर लेकर पहुंची  पापा ने मोहित यूं संभाला न्यूबोर्न बेबी
मशहूर टीवी अभिनेता मोहित मलिक और एक्ट्रेस अदिति शिरवाइकर मलिक बीती रोज अपने पहले बच्चे के माता-पिता बन गए हैं। ये कपल शादी के 10 साल बाद पेरेंट्स बने हैं,एक्ट्रेस ने एक बेटे को जन्म दिया है। अब अदिति शिरवाइकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई हैं। जिसकी कुछ खास फोटो सामने आई है।
Advertisement
Advertisement
हाल ही में हॉस्पिटल के बाहर मोहित मलिक-अदिति शिरवाइकर अपने न्यू बोर्न बेबी संग पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो में ये फैमिली एक साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं। हालांकि इस दौरान उनके न्यू बोर्न बेबी का चेहरा नहीं दिख रहा है। जिसको देखने के लिए इनके फैन्स काफी ज्यादा बेताब हैं।
कपल ने फैन्स का किया शुक्रिया
इन तस्वीरों में मोहित और अदिति दोनों ही लोगों को धन्यवाद देते हुए दिख रहे हैं। हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट हुआ ये कपल मास्क पहने हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। जाहिर है मोहित और उनकी वाइफ अदिति अपने बच्चे को लेकर पहले पहले से ही काफी उत्साहित थे।
अदिति अपनी प्रेगनेंसी समय पर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रही। वहीं बेटे के जन्म बाद मोहित ने अपने बेटे की पहली तस्वीर शेयर करते हुए अपने फैंस को खूशखबरी साझा किया था।
मोहित ने अपने इस खास पोस्ट में लिखा,जब मैं अपना हाथ आपके ऊपर रखता हूं, तब मैं हमेशा हमें चुनने के लिए आपका शुक्रिया अदा करता हूं। थैंक यू भगवान इस खूबसूरत और जगाने वाले अनुभव के लिए, जो हम अभी महसूस कर रहे हैं। थैंक यू, थैंक यू, थैंक यू। इस न्यूज को सबके साथ शेयर करके बहुत खुश हूं। अब हम 2 से 3 होने जा रहे हैं, जो मेरे इस विश्वास को और मजबूत करता है कि हम एक हैं।

 बता दें कि अदिति शिरवाइकर और मोहित मलिक ने साल 2010 में एक दूसरे का हाथ थमा था। इस कपल की मुलाकात एक टीवी शो के सेट पर हुई थी। जिसके बाद लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद ये कपल शादी के बंधन में बंधे थे और अब काफी लम्बे वक्त के बाद कपल के घर नन्हे राजकुमार ने दस्तक दी है।
Advertisement
Author Image

Ayesha Chauhan

View all posts

Advertisement
×