For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

होटल के कमरे में मिला CID के सब-इंस्पेक्टर शव, शराब की बोतलें भी हुई बरामद

गोपालगंज में जिला के नगर थाना क्षेत्र के एक होटल के कमरे से अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) के एक अवर निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) का शव बरामद हुआ है।

12:34 PM Apr 06, 2021 IST | Pinki Nayak

गोपालगंज में जिला के नगर थाना क्षेत्र के एक होटल के कमरे से अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) के एक अवर निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) का शव बरामद हुआ है।

होटल के कमरे में मिला cid के सब इंस्पेक्टर शव  शराब की बोतलें भी हुई बरामद
बिहार के गोपालगंज में जिला के नगर थाना क्षेत्र के एक होटल के कमरे से अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) के एक अवर निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) का शव बरामद हुआ है। होटल के कमरे से शराब की कुछ बोतलें भी बरामद हुई हैं। मृतक सब इंस्पेक्टर की पहचान वैशाली के अरारा गांव के रहने वाले संजय कुमार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते हो पुलिस जांच में जुट गई है।
Advertisement
सब इंस्पेक्टर संजय कुमार गोपालगंज में सीआईडी में कार्यरत थे। पुलिस ने बताया कि मौनिया चैक स्थित होटल के एक कमरे से संजय कुमार का शव बरामद किया गया है। इनके कमरे से शराब की कुछ बोतलें भी बरामद हुई हैं। पुलिस के मुताबिक वे शनिवार से होटल में रह रहे थे।
रविवार को गोरखपुर जाने की बात कहकर निकले थे और रात के साढे आठ बजे वे कमरे में लौट आए थे। सोमवार को बाहर नहीं निकले। गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम पांच बजे होटल मालिक को संजय कुमार की पत्नी ने फोन कर मोबाइल रिसीव नहीं करने की बात कही।
उसके बाद होटल के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजे खुालवाने की कोशिश की। जब दरवाजा नहीं खुला तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। सूत्रों के मुताबिक, संजय शुगर बीमारी से भी पीड़ित थे।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Pinki Nayak

View all posts

Advertisement
×