For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

होटल में गर्लफ्रेंड संग पकड़े गए महेश बाबू के भाई, पत्नी हुई आगबबूला फिर..

हाल ही में सोशल मीडिया पर नरेश बाबू और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड पवित्रा लोकेश का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में नरेश बाबू की तीसरी पत्नी राम्या उनपर चप्पल से हमला करने की कोशिश भी कर रही हैं।

12:44 PM Jul 07, 2022 IST | Surabhi Dubey

हाल ही में सोशल मीडिया पर नरेश बाबू और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड पवित्रा लोकेश का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में नरेश बाबू की तीसरी पत्नी राम्या उनपर चप्पल से हमला करने की कोशिश भी कर रही हैं।

होटल में गर्लफ्रेंड संग पकड़े गए महेश बाबू के भाई  पत्नी हुई आगबबूला फिर

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के भाई नरेश बाबू इन दिनों
अपनी लव लाइफ को लेकर न्यूज में बने हुए है। हाल ही में सोशल मीडिया पर नरेश बाबू
और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड पवित्रा लोकेश का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में नरेश बाबू की तीसरी पत्नी राम्या उनपर चप्पल से हमला करने की कोशिश भी
कर रही हैं।

Mahesh Babu's step-mother passes away - Rediff.com movies

क्या है पूरा मामला-

आपको बता दें कि खबरें आ रही थीं, नरेश बाबू अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री पवित्रा लोकेश से चौथी शादी
करने वाले हैं। हालांकि, कपल ने इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी, फिर भी इंटरनेट पर उनकी शादी को लेकर कयास लगाए जा
रहे थे। अब नरेश बाबू का एक वीडियो सामने आया
है जिसमें नरेश को राम्या ने मैसूर के एक होटल में पवित्रा के साथ रंगे हाथों
पकड़ा है। वीडियो में नरेशपवित्रा होटल रूम से पुलिस प्रोटेक्शन के बीच बाहर आते दिख रहे हैं। जबकि राम्या उनपर अपनी चप्पल फेंकने की कोशिश और गालियां देती नजर आईं। इसके बाद नरेश ने लिफ्ट में
जाते हुए राम्या को धोखेबाज और फ्रॉड महिला बताया। ये क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल
हो रही है।

नरेश बाबू ने दावा किया कि राकेश शेट्टी
नाम के शख्स से राम्या का अफेयर चल रहा है। वे दोनों मिलकर उन्हें ब्लैकमेल करने
की कोशिश कर रहे हैं। वहीं एक्टर की तीसरी पत्नी राम्या ने एक इंटरव्यू में कहावे दावा करते हैं कि
बेस्ट फ्रेंड हैं लेकिन रात भर एक रूम में साथ रहे। मुझे
अपने बेटे के भविष्य की चिंता सता रही है। मैं हिंदू परिवार से हूं, मुझे अपने पति से अलग होना पसंद नहीं।

नरेश, राम्या रघुपति

नरेश बाबू अभिनेता महेश बाबू के सौतेले भाई हैं और वे साउथ
की मशहूर एक्ट्रेस विजया निर्मला और कृष्णामूर्ति के बेटे हैं। नरेश की पहली शादी कोरियोग्राफर
श्रीनु की बेटी से हुई और दूसरा विवाह उन्होंने रेखा शास्त्री से किया था। जिसके बाद उन्होंने तीसरी शादी राम्या से की लेकिन अब उनसे
भी वे अलग हो चुके है।

Mahesh Babu's brother Naresh Babu to marry for the fourth time with Kannada  actress Pavithra Lokesh | PINKVILLA

हालांकि,
ऑफिशियल तौर पर इन दोनों का तलाक नहीं हुआ है लेकिन वे पवित्रा के साथ चौथी बार रिश्ते में हैं। नरेश 3 बच्चों के पिता
हैं तो वहीं पवित्रा भी एक बच्चे की मां हैं। अब देखना ये होगा कि क्या नरेश बाबू
की तीसरी पत्नी उन्हें तलाक देंगी और क्या चौथी बार वे शादी के बंधन में बंध पाएंगे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Surabhi Dubey

View all posts

Advertisement
×