For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

होलिका दहन : पटना के एक इलाके में लगाये गये मसूद अजहर, हाफिज सईद के पुतले

पारंपरिक रूप से होली पर होने वाले होलिका दहन के दौरान इस साल बिहार की राजधानी पटना के एक हिस्से के रहवासियों ने जैश ए मोहम्मद के प्रमुख

10:50 PM Mar 20, 2019 IST | News Desk

पारंपरिक रूप से होली पर होने वाले होलिका दहन के दौरान इस साल बिहार की राजधानी पटना के एक हिस्से के रहवासियों ने जैश ए मोहम्मद के प्रमुख

होलिका दहन   पटना के एक इलाके में लगाये गये मसूद अजहर  हाफिज सईद के पुतले

पारंपरिक रूप से होली पर होने वाले होलिका दहन के दौरान इस साल बिहार की राजधानी पटना के एक हिस्से के रहवासियों ने जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर और मुंबई हमले के सरगना हाफिज सईद के पुतलों को इस होली पर जलाने के लिए सड़क पर लगाया है।

पटना के कदमकुआँ के नवल किशोर रोड स्थित एक सड़क पर लकड़ी और टहनियों के विशाल ढेर के ऊपर ये पुतले लगाए गए हैं और आज रात ‘होलिका दहन’ पर इन पुतलों को जलाया जाएगा।

‘महागठबंधन’ में सब ठीक है, होली के बाद होगी उम्मीदवारों की घोषणा : तेजस्वी

सड़क किनारे पर लगी दुकानों में रंग, पिचकारी और फैंसी मास्क बेचे जा रहे हैं जबकि सड़क के किनारे एक बिजली के खंभे पर बंदूक ली हुई जवान की छवि लगायी गयी है।

इस क्षेत्र के लोगों ने इस भावना के साथ इन पुतलों को लगाया है कि पाकिस्तानी धरती से प्रायोजित आतंकी गतिविधियों को भारत और यहां के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे।

स्थानीय दुकानदार ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया, ‘‘पुतलों के चेहरे पर दोनों आतंकवादियों का चित्र लगाया जायेगा।’’

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×