For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

होली के अवसर पर बिहार निवासियों को रेलवे का बड़ा तोहफा, अहमदाबाद-दानापुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

होली के अवसर पर यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अहमदाबाद और दानापुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

10:42 PM Mar 12, 2022 IST | KHILADI DAKSH

होली के अवसर पर यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अहमदाबाद और दानापुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

होली के अवसर पर बिहार निवासियों को रेलवे का बड़ा तोहफा  अहमदाबाद दानापुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
होली के अवसर पर यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अहमदाबाद और दानापुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द, कुमार ने शनिवार को बताया कि रेलवे की ओर से कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।
Advertisement
14 मार्च को अहमदाबाद  से प्रस्थान करेंगी रेल
इसी कड़ी में अहमदाबाद एवं दानापुर के मध्य गाड़ संख्या 09417 अहमदाबाद-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन 14 मार्च को अहमदाबाद से 09.10 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 21.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।श्री कुमार ने बताया कि वापसी में यह गाड़ी संख्या 09418 दानापुर-अहमदाबाद होली स्पेशल ट्रेन 15 मार्च को दानापुर से 23.45 बजे प्रस्थान करेगी एवं विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
राजस्थान ,उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश  से होकर निकलेगी रेल गाडिया 
Advertisement
उन्होंने कहा कि ये दोनों होली स्पेशल गाड़ियां अहमदाबाद और दानापुर के मध्य नाडियाद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिण्डौन सिटी, बयाना, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रूखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनउ, सुल्तानुपर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
Advertisement
Author Image

KHILADI DAKSH

View all posts

Advertisement
×