ह्रितिक रोशन को अपने सामने देखकर इमोशनल हुई नन्ही फैन , एक्टर ने ऐसे कराया चुप
हाल ही में ह्रितिक अपनी एक्स-वाइफ सुजैन और बेटे रिदान और रेहान के साथ फिल्म देखकर निकले तो कुछ ऐसा हुआ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी।
01:54 PM Jul 22, 2019 IST | Ujjwal Jain
बॉलीवुड अभिनेता ह्रितिक रोशन की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और साथ ही इस फिल्म को फैंस और क्रिटिक से भी काफी तारीफ मिल रही है। ह्रितिक और उनकी टीम फिल्म की सफलता से काफी खुश है।
Advertisement

Advertisement
ये फिल्म बिहार के मैथमटीशन आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है और ह्रितिक इस फिल्म में आनंद कुमार का किरदार निभा रहे है, जो कि बिहार में आईआईटी जेईई के बच्चों को पढ़ाते हैं।

हाल ही में ह्रितिक अपनी एक्स-वाइफ सुजैन और बेटे रिदान और रेहान के साथ फिल्म देखकर निकले तो कुछ ऐसा हुआ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। दरअसल सिनेमा हाल से निकलते हुए ह्रितिक का सामना एक फैन से हुआ जो उन्हें देखकर रोने लगी।

ह्रितिक तुरंत अपनी इस नन्ही फैन के पास पहुंचे और उसे चुप कराने लगे। ये फैन अपने पसंदीदा स्टार को सामने देखकर इमोशनल हो गयी थी और रो पड़ी थी। अब अपने फैन के साथ ह्रितिक की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया यूजर्स ऋतिक रोशन के इस रिएक्शन की जमकर तारीफ कर रहे है और ऋतिक ने यकीनन लाखों फैंस का दिल जीत लिया है। फिल्म में भी ऋतिक रोशन के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है।
.jpg)
बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में फिल्म सुपर 30 को टैक्स-फ्री कर दिया गया है और इस फिल्म को काफी प्रेरणादायक बताया जा रहा है। फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा मृणाल ठाकुर, अमित साध, नंदीश संधु और पंकज त्रिपाठी भी अहम् किरदार में है।

Advertisement