शादी समारोह में गोलीबारी में दो की मौत, बाल-बाल बचे गायक बब्बू मान
बलवंत सिंह नामक एक अतिथि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके भतीजे गुरप्रीत सिंह ने स्थानीय अस्पताल में दम तोड़ दिया।
07:06 PM Dec 04, 2019 IST | Desk Team
Advertisement
लुधियाना : लुधियाना से करीब 20 किलोमीटर दूर दोराहा में एक शादी समारोह के दौरान बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बलवंत सिंह नामक एक अतिथि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके भतीजे गुरप्रीत सिंह ने स्थानीय अस्पताल में दम तोड़ दिया।
Advertisement
पुलिस ने बताया कि समारोह के दौरान कुछ अज्ञात लोगों के बीच कुछ मुद्दों पर कहासुनी हो गई जिसके बाद उनमें से एक ने गोली चला दी। उन्होंने बताया कि प्रसिद्ध पंजाबी गायक बब्बू मान भी शादी समारोह में प्रस्तुति दे रहे थे। वह सुरक्षित बच गये। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।
Advertisement
Advertisement