महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,401 नए मामले आये सामने , 39 लोगों ने तोड़ा दम
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 65,64,915 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से 1,39,272 लोगों की मौत हुई है।
03:17 AM Oct 06, 2021 IST | Shera Rajput
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,401 नए मामले आए जबकि संक्रमण से 39 और लोगों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 65,64,915 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से 1,39,272 लोगों की मौत हुई है।
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में अस्पतालों से 2,840 मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ ही संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 63,88,899 हो गयी है।
राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 33,159 मरीजों का इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि 2,40,052 लोग गृह-पृथकवास में जबकि 1,338 लोग संस्थागत पृथक-वास में है।
महाराष्ट्र में कोविड-19 से मुक्त होने की दर 97.32 प्रतिशत जबकि संक्रमण की दर 2.12 प्रतिशत है।
Advertisement
Advertisement