Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

5 खिलाड़ी जो तोड़ सकते हैं युवराज सिंह का टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड

2007 से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड बने और टूटे। लेकिन कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड है, जिसे अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया। उन्हीं में से एक रिकॉर्ड भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ युवराज सिंह का है। जिसे 7 टी20 वर्ल्ड कप में कोई तोड़ नहीं पाया। युवराज सिंह के नाम टी20 वर्ल्ड कप में सबसे लम्बा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड दर्ज़ है

04:06 PM Oct 13, 2022 IST | Desk Team

2007 से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड बने और टूटे। लेकिन कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड है, जिसे अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया। उन्हीं में से एक रिकॉर्ड भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ युवराज सिंह का है। जिसे 7 टी20 वर्ल्ड कप में कोई तोड़ नहीं पाया। युवराज सिंह के नाम टी20 वर्ल्ड कप में सबसे लम्बा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड दर्ज़ है

 2022 टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से होने वाला है। क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में हमे काफी रोमांच देखने को मिलता है। 2007 से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड बने और टूटे। लेकिन कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड है, जिसे अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया। उन्हीं में से एक रिकॉर्ड भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ युवराज सिंह का है। जिसे 7 टी20 वर्ल्ड कप में कोई तोड़ नहीं पाया। युवराज सिंह के नाम टी20 वर्ल्ड कप में सबसे लम्बा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड दर्ज़ है। युवराज सिंह ने यह रिकॉर्ड 2007 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफइनल में ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान बनाया था। युवी ने ब्रेट ली की गेंद पर 119 मीटर का बेतरीन चक्का लगाया था। जिसे आज तक कोई पार नहीं कर पाया। आइए जानते हैं कौन से 5 खिलाड़ी हैं जो इस टी20 वर्ल्ड कप में युवराज के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

Advertisement
सबसे पहला नाम आता हैं इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ और कप्तान जॉस बटलर का, जो की काफी लम्बे-लम्बे हिट्स लगाने के लिए जाने जाते है। बटलर ने टी20 क्रिकेट में 375 छक्के लगाए है। वहीँ इस साल आईपीएल में शानदार बैटिंग करते हुए बटलर ने इस सीजन में 45 छक्के लगाए थे जिसमें बटलर ने 107 और 105 मीटर के सिक्स लगा चुके हैं और बटलर जिस फॉर्म में इस साल हैं शायद वो युवराज के 119 मीटर के सिक्स का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

इसके बाद दूसरा खिलाड़ी भी इंग्लैंड की टीम का ही है। लियाम लिविंगस्टोन टी20 क्रिकेट में एक खतरनाक बल्लेबाज़ के रूप में जाने जाते हैं जो काफी लम्बी लम्बी हिट्स लगते हैं। लियाम लिविंगस्टोन ने इस साल आईपीएल 2022 में 4 बार 105 मीटर से ऊपर के छक्के लगाए थे। इस साल आईपीएल में सबसे लम्बा सिक्स लिविंगस्टोन ने मोहम्मद शमी की गेंद पर 117 मीटर का मारा था। इस पहले 2021 वर्ल्ड कप में भी लियाम ने 112 मीटर का सबसे लम्बा चक्का मारा था। लिविंगस्टोन के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 122 मीटर का छक्का रिकॉर्ड है जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हारिस रउफ की गेंद पर लगाया था.


इसके बाद तीसरा नाम है ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी टिम डेविड का। टिम डेविड के पास पावर हिटिंग की काबिलियत है. उन्होंने आईपीएल के 15वें सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए अपनी इस काबिलियत को दिखाया है. टिम डेविड ने इस साल आईपीएल में दूसरा सबसे लम्बा सिक्स लगाया था। टी नटराजन की गेंद पर टिम ने 114 मीटर का लंबा सिक्स मारा था। अगर टिम डेविड और लियाम लिविंगस्टोन टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दें तो, इसमें किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।
इसके बाद चौथा नाम दक्षिण अफ्रीका का ‘किलर-मिलर’ के नाम से मशहूर डेविड मिलर टी20 क्रिकेट के बेहद खतरनाक बल्लेबाज़ हैं। इस साल मिलर भी शानदार फॉर्म में हैं दक्षिण अफ्रीका के लिए फिनिशर की भूमिका में मिलर ने कई शानदार पारियां खेली हैं। मिलर ने टी20 क्रिकेट में 400 से ज्यादा छक्के लगाए है। मिलर भी युवराज के रिकॉर्ड को तोड़ सकते है।
वहीँ इसके बाद पांचवे खिलाड़ी वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल हैं। जो की काफी धाकड़ बल्लेबाज़ हैं और अपनी पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं। पॉवेल ने इस साल आईपीएल में भी उमरान मालिक की गेंद पर 102 मीटर का सिक्स लगाया था। रोवमैन पॉवेल ने खुद कहा है की उनका लक्ष्य 130 मीटर का सिक्स लगाने का हैं। तो यह थे वो पांच खिलाड़ी जो आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ सकते है। आपको क्या लगता है इनमे से कौन सा खिलाड़ी यह रिकॉर्ड तोड़ पाएगा आप हमे कमेंट कर के जरूर बताए।

Advertisement
Next Article