5 खिलाड़ी जो तोड़ सकते हैं युवराज सिंह का टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड
2007 से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड बने और टूटे। लेकिन कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड है, जिसे अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया। उन्हीं में से एक रिकॉर्ड भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ युवराज सिंह का है। जिसे 7 टी20 वर्ल्ड कप में कोई तोड़ नहीं पाया। युवराज सिंह के नाम टी20 वर्ल्ड कप में सबसे लम्बा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड दर्ज़ है
2022 टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से होने वाला है। क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में हमे काफी रोमांच देखने को मिलता है। 2007 से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड बने और टूटे। लेकिन कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड है, जिसे अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया। उन्हीं में से एक रिकॉर्ड भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ युवराज सिंह का है। जिसे 7 टी20 वर्ल्ड कप में कोई तोड़ नहीं पाया। युवराज सिंह के नाम टी20 वर्ल्ड कप में सबसे लम्बा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड दर्ज़ है। युवराज सिंह ने यह रिकॉर्ड 2007 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफइनल में ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान बनाया था। युवी ने ब्रेट ली की गेंद पर 119 मीटर का बेतरीन चक्का लगाया था। जिसे आज तक कोई पार नहीं कर पाया। आइए जानते हैं कौन से 5 खिलाड़ी हैं जो इस टी20 वर्ल्ड कप में युवराज के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
इसके बाद तीसरा नाम है ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी टिम डेविड का। टिम डेविड के पास पावर हिटिंग की काबिलियत है. उन्होंने आईपीएल के 15वें सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए अपनी इस काबिलियत को दिखाया है. टिम डेविड ने इस साल आईपीएल में दूसरा सबसे लम्बा सिक्स लगाया था। टी नटराजन की गेंद पर टिम ने 114 मीटर का लंबा सिक्स मारा था। अगर टिम डेविड और लियाम लिविंगस्टोन टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दें तो, इसमें किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।