‘Taare Zameen Par’ फेम Darsheel Safary की बड़े पर्दे पर दोबारा होगी वापसी, सालों बाद इस फिल्म से करेंगे कमबैक
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘तारे जमीं पर’ में आमिर खान की तो तारीफ हुई ही, लेकिन फिल्म में ईशान का रोल निभाने वाले दर्शील सफारी ने लोगों के दिलो को जीत लिया। फिल्म में दर्शील ने एक ऐसे बच्चे का किरदार निभाय़ा जो डिस्लेक्सिया जैसा बीमारी से जूझ रहा था। इस फिल्म के बाद दर्शील काफी समय तक किसी फिल्म में नजर नहीं आए, लेकिन अब दर्शील एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे है।
साल 2007 में
रिलीज हुई फिल्म ‘तारे जमीं पर’ आमिर खान की ब्लाकबस्टर फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म
में आमिर खान की तो तारीफ हुई ही, लेकिन फिल्म में ‘ईशान’ का रोल निभाने वाले दर्शील
सफारी ने लोगों के दिलो को जीत लिया। फिल्म में दर्शील ने एक ऐसे बच्चे का किरदार
निभाय़ा जो डिस्लेक्सिया जैस बीमारी से जूझ रहा था। इस किरदार के लिए उनकी जमकर
तारीफ हुई। इस फिल्म के बाद दर्शील काफी समय तक किसी फिल्म में नजर नहीं आए, लेकिन अब दर्शील
एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे है।
दर्शील सफारी फिल्म ‘टिब्बा’ में लीड रोल निभाकर अब बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे है। यह एक मिस्ट्री
थ्रिलर फिल्म होने वाली है, जिसमें दर्शील को एकदम अलग किरदार में देखना लोगों के
लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा। इस फिल्म में दर्शील के साथ साथ अदा शर्मा और सोनाली कुलकर्णी भी नजर आने वाले है। हाल ही में
एक मीडिया इंटरव्यू में दर्शील सफारी ने अपनी इस फिल्म को लेकर खुलकर बात की और कई
सारी जानकारियां भी शेयर की।
फिल्म ‘टिब्बा’ में
दर्शील के किरदार का नाम अर्जुन होने वाला है। अपने किरदार के बारे में बात करते
हुए दर्शील ने कहा कि इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह अर्जुन अपनी जिंदगी
की कई सारे मुसीबतों और चैलेंजेस का सामना करते हुए लाइफ में आगे बढ़ता है। इसके
साथ ही दर्शील कहते है कि वो जिस अर्जुन का किरदार निभा रहे है, वो काफी स्मार्ट है
और उसे कंप्यूटर हैकिंग का भी काफी शौक है। दर्शील ने जिस तरह से अपने
किरदार के बारे में बताया उससे तो साफ है कि उनका किरदार काफी अलग और हटके होने
वाला है।
दर्शील सफारी ने
फिल्म के अलावा कई शॉर्ट फिल्म और म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। अपने
अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करने के साथ साथ दर्शील ने आमिर खान को लेकर भी
बात की। दर्शील ने बताया कि ‘तारे जमीं पर’ के बाद से ही वो आमिर खान के टच में बने
रहे। दर्शील ने ये भी कहा कि आमिर खान उनके लिए एक गाइड की तरह है।