गौतम अडानी की होगी ACC और अंबुजा सीमेंट्स की कंपनी, 10.5 अरब डॉलर में डील पक्की
गौतम अडानी देश के नहीं बल्कि एशिया के भी सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं। वह देश के उन चुनिंदा उद्योगपतियों में से एक हैं जिन्होंने पहली पीढ़ी में ही इस मुकाम को हासिल किया है..
03:19 PM May 16, 2022 IST | Desk Team
गौतम अडानी देश के नहीं बल्कि एशिया के भी सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं। वह देश के उन चुनिंदा उद्योगपतियों में से एक हैं जिन्होंने पहली पीढ़ी में ही इस मुकाम को हासिल किया है। आज अडानी ग्रुप का कारोबार कोल माइनिंग, गैस, पोर्ट, एअरपोर्ट, पावर, ग्रीन एनर्जी के साथ सीमेंट सेक्टर में भी फैला हुआ है। जी हा आपने सहिं सुना कि अडानी ग्रुप का कारोबार सीमेंट सेक्टर में भी फैला हैं। अडानी ग्रुप ने एससीसी और अंबूजा सीमेंट्स को खरीद लिया है। इस तरह अडानी ग्रुप देश में सीमेंट उत्पादन के मामले में एक झटके में दूसरे नंबर पर आ गया है।
10.5 अरब डॉलर मे हुआ सौदा
10.5 अरब डॉलर मे हुआ सौदा
Advertisement
गौतम अडानी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।अडानी ग्रुप ने स्विट्जरलैंड के होल्सिम ग्रुप से इन दो सीमेंट कंपनियों को खरीदा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सौदा 10.5 अरब डॉलर यानी करीब 82,000 करोड़ रुपये में हुआ है। शेयर बाजार में लिस्टेड दोनों सीमेंट कंपनियों एसीसी और अंबुजा में होल्सिम की हिस्सेदारी को 82,000 करोड़ रुपये में अडानी ग्रुप खरीदने जा रही है। इंफ्रास्ट्रक्टर और मटेरियल क्षेत्र में ये सबसे बड़ा अधिग्रहण है। इस अधिग्रहण पर अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि सीमेंट बिजनेस में उतरना भारत के ग्रोथ स्टोरी में हमारे भरोसे और मजबूती प्रदान करता है।
एक साल पहले बना अडानी सीमेंट
आपको बता दें पिछले साल ही अडानी सीमेंट्स कंपनी की स्थापना की गई थी। उसके बाद ही कंपनी के विस्तार के लिए बड़े अधिग्रहण के अवसर की तलाश की जा रही थी। आदित्य बिरला समूह की सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट देश की सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादन करने वाली कंपनी है जिसकी उत्पादन क्षमता सलाना 120 मिलियन टन है।
एक साल पहले बना अडानी सीमेंट
आपको बता दें पिछले साल ही अडानी सीमेंट्स कंपनी की स्थापना की गई थी। उसके बाद ही कंपनी के विस्तार के लिए बड़े अधिग्रहण के अवसर की तलाश की जा रही थी। आदित्य बिरला समूह की सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट देश की सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादन करने वाली कंपनी है जिसकी उत्पादन क्षमता सलाना 120 मिलियन टन है।
Advertisement