Accident: अचानक ब्रेक लगाने के कारण पंजाब के रूपनगर में मालगाड़ी के 17 डिब्बे पटरी से उतरे, 8 ट्रेनें रद्द
पंजाब के रूपनगर में सोमवार तड़के आवारा पशुओं के झुंड के पटरी पर आने के बाद एक मालगाड़ी के 17 डिब्बे पटरी से उतर गए
01:57 PM Apr 18, 2022 IST | Desk Team
पंजाब के रूपनगर में सोमवार तड़के आवारा पशुओं के झुंड के पटरी पर आने के बाद एक मालगाड़ी के 17 डिब्बे पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि घटना गुरुद्वारा भट्टा साहिब के पास उस समय हुई जब ट्रेन रोपड़ थर्मल प्लांट से कोयला उतार कर लौट रही थी। मालगाड़ी में 58 डिब्बे थे।
Advertisement
अधिकारियों ने कहा कि रूपनगर-अंबाला खंड पर रेल यातायात बाधित हो गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जन शताब्दी और हिमाचल एक्सप्रेस समेत पांच यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शाम तक इस मार्ग पर यातायात बहाल होने की उम्मीद है।
हादसे में ट्रैक पर लगे बिजली के तारों और खंभों को नुकसान हुआ है इसके अलावा घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है। जन शताब्दी और हिमाचल एक्सप्रेस समेत पांच यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
Advertisement