बड़े पर्दे पर बुरी तरह फ्लॉप हुई 'आचार्य', डिस्ट्रिब्यूटर्स ने मांगा 50 करोड़ रुपये का मुआवजे
बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग के बाद चिरंजिवी और राम चरण की फिल्म ‘आचार्य’ के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है। दरअसल फिल्म ने छह दिनों में केवल 54.74 करोड़ रुपये की ही कमाई की हैं।
05:13 PM May 04, 2022 IST | Desk Team
बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग के बाद चिरंजिवी और राम चरण की फिल्म ‘आचार्य’ के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है। दरअसल फिल्म ने छह दिनों में केवल 54.74 करोड़ रुपये की ही कमाई की हैं। और ऐसे में अब यह फिल्म राम चरण और चिरंजीवी के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक होने जा रही है। क्योंकि 140 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘आचार्य’, किसी भी तरह अपने लागत की वसूली नहीं कर पा रही है।
Advertisement
ओटीटी पर रिलीज करने की कोशिश जारी
दरअसल लोगों को मूवी खासा पसंद नहीं आई जिस वजह से मूवी की कमाई अच्छी हो नहीं पा रही हैं। वही मूवी की कांसेप्ट और स्टोरीलाइन दोनों की फीकी पड़ती दिखाई दे रहीं हैं। वही विशेषज्ञों का कहना है कि अगर मेकर्स ने ओटीटी पर डायरेक्ट रिलीज का विकल्प चुना होता तो शायद फिल्म के बेहतर साबित हो सकता हैं। हालांकि अब भी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो, डिजिटल अधिकारों के लिए अच्छी रकम देने के लिए तैयार है। वही सूत्रों की माने तो फिल्म 27 मई 2022 को ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।
निर्माता को होना पड़ा ट्रोल का शिकार
वही फिल्म के फ्लॉप होने के बाद से ही निर्माता कोराताला शिवा को उनकी खराब स्क्रिप्ट और डायलॉग्स के लिए बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। क्योंकि फिल्म चौथे दिन पर 50 लाख रुपये कमाने के लिए भी संघर्ष कर रही थी। ऐसे में निर्माताओं को खूब खरी-खोटी सुननी पड़ रही हैं।
वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को तकरीबन 90 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है। जिसके बाद डिस्ट्रिब्यूटर्स ने 50 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है। वही एक तरफ जहां ‘राधे श्याम’ 120 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ हाल के दिनों की सबसे बड़ी फ्लॉप रही। वहीं ‘आचार्य’ 80-90 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है। वही इस लिस्ट से ‘बॉम्बे वेलवेट’, ‘जीरो’ और ’83’ जैसी फिल्में पहले से शामिल हैं।
Advertisement