रिलीज को लेकर कानूनी पचड़े में फंसी 'आदिपुरुष', मेकर्स पर लगा धर्म को बदनाम करने का आरोप
दिल्ली की एक अदालत में फिल्म आदिपुरुष की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर एक याचिका दायर की गई है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि ‘आदिपुरुष’ फिल्म में भगवान राम और हनुमान को चमड़े की पट्टियां पहने एक अनुचित और गलत चित्रण में दिखाया गया है।
बाहुबली फेम प्रभास
की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जब से
मूवी का टीजर आउट हुआ है तब से फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ओम राउत के
निर्देशन में बन रही इस फिल्म को लेकर अब दिल्ली की एक अदालत में आदिपुरुष की रिलीज
पर रोक लगाने की मांग को लेकर एक याचिका दायर की गई है।
साउथ सुपरस्टार
प्रभास के फैंस आदिपुरुष में उन्हें राम के किरदार में देखने के लिए काफी ज्यादा
उत्सुक थे लेकिन फिल्म का टीजर देखने के बाद सभी की उम्मीदों पर जैसे पानी फिर गया
है। टीजर के देखने के बाद आदिपुरुष को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा
है। फिल्म में जिस तरह से भगवान राम और
रावण को दिखाया गया है वो दर्शकों को बिल्कुल रास नहीं आया है।
दिल्ली कोर्ट में
दायर याचिका में कहा गया है कि भगवान
राम और हनुमान को चमड़े की पट्टियां पहने एक अनुचित और गलत चित्रण में दिखाया गया
है। यह भी कहा गया है कि फिल्म में रावण को गलत रूप में दिखाया गया है। इस फिल्म
में लंकेश की भूमिका एक्टर सैफ अली खान निभा रहे हैं, वहीं सैफ के लुक को लेकर भी
फिल्म की काफी आलोचना हो रही है।
खबरों के मुताबिक, फिल्म मेकर ओम राउत की रामायण पर आधारित बड़े बजट की फिल्म ‘आदिपुरुष‘ पर कई हिंदू संगठनों ने धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाते
हुए इसे रोक लगाने की मांग की है। इतना ही नहीं फिल्म में सैफ के रावण का किरदार निभाने को
लेकर निर्माताओं की आलोचना करते हुए कई लोगों ने कहा कि इससे ‘रामायण‘ का इस्लामीकरण करने की झलक मिलती है।
सैफ के रावण अवतार के अलावा फिल्म में भगवान राम को मुंछों के साथ और हनुमान
को दाढ़ी के साथ बिना मूंछ के दिखाया गया है और उनके कपड़ें चमड़े के होने की वजह
से फिल्म और इसके निर्माओं की काफी आलोचना की जा रहा है। सोशल मीडिया पर हर कोई
फिल्म का विरोध करता दिख रहा है। वहीं फिल्म के वीएफएक्स को लेकर भी मेकर्स का
जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। वहीं नेटिजन्स फिल्म को कार्टून फिल्म कह रहे हैं।