Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

2014 के बाद आज इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीतने पर होंगी भारतीय टीम की निगाहे

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आज तीसरा और निर्णायक मुकाबला मेनचेस्टर में खेला जाना है। सीरीज 1-1 से बराबर पर है,

11:31 AM Jul 17, 2022 IST | Desk Team

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आज तीसरा और निर्णायक मुकाबला मेनचेस्टर में खेला जाना है। सीरीज 1-1 से बराबर पर है,

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आज तीसरा और निर्णायक मुकाबला मेनचेस्टर में खेला जाना है। सीरीज 1-1 से बराबर पर है,भारत ने पहला मुकाबला 10 विकेट से जीत था तो इंग्लैंड ने वापसी करते हुए भारत को दूसरे मुकाबले में 100 रन से करारी मात दी थी। 
Advertisement

आज सीरीज के आखिरी मैच में दोनों टीम अपना बेस्ट देना चाहेंगी और सीरीज को अपने नाम करने को देखेंगी। अभी तक सीरीज में गेंदबाज़ो का बोलबाला रहा है. चाहे वो पहले मुकाबले में भारतीय गेंदबाज़ो का लाज़वाब प्रदर्शन हो या फिर दूसरे मैच में में इंग्लैंड की घातक गेंदबाज़ी। वहीं दोनों टीम के बल्लेबाज़ों ने अभी तक सीरीज में रन नहीं बनाए है। भारत की तरफ से पहले मैच में केवल रोहित शर्मा का ही अर्धशतक आया है। उसके अलावा दोनों मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों ने निराश किया है। वहीँ इंग्लैंड की तरफ से टुकड़ो में बल्लेबाज़ों ने अच्छा किया है। लेकिन जिस तरह की बैटिंग के इंग्लैंड जानी जाती है वो अभी तक इस सीरीज में देखने को नहीं मिला है। दोनों टीम के बल्लेबाज़ आज स्कोरबोर्ड पर रन बनाने को देखेंगे। 
वहीं गेंदबाज़ो की बात करेंगे तो भारतीय गेंदबाज़ शानदार फॉर्म में है। दोनों मैचों में भारत के गेंदबाज़ो ने बढ़िया गेंदबाज़ी की हैं और दोनों ही मुकाबलों में इंग्लैंड के 10 विकेट झटके है। पहले मैच में बुमराह-शमी की जोड़ी ने इंग्लैंड की कमर तोड़ दी थी तो दूसरे मुकाबले में चहल ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया था। ऐसे में भारत के गेंदबाज़ो से आज भी उम्मीद होगी की इंग्लैंड को जल्द से जल्द आउट करे। वहीं बैटिंग में भारत के मध्य क्रम को रन बनाने की जरूरत है,पहले मुकाबले में सालमी जोड़ी ने ही मैच जीता दिया था। 
लेकिन जब दूसरे मुकाबले में ओपनर्स ने रन नहीं  बनाए तो एक बार फिर भारत का मिडिल आर्डर दबाव में दिखा। विराट कोहली से भी रन नहीं बन रहे है और यह उनका एशिया कप से पहले आखिरी मुकाबला है,विराट वेस्ट इंडीज दौरे पर   नहीं होंगे,ऐसे में विराट इस मुकाबले में रन बनाने को देखेंगे। वहीं ऋषभ पंत और सूर्यकुमार को भी रन बनाने होंगे अगर भारत को मैच जीतना है। भारत आज का मैच कर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगा। भारत इंग्लैंड में 2014 से वनडे सीरीज नहीं जीता है। 
दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11 में बदलाव होने की संभावना लगभग न के बराबर है । दोनों टीमें पिछले मैच की प्लेइंग 11 के साथ ही उतरेंगी। 
भारत प्लेइंग 11- रोहित शर्मा(कप्तान) शिखर धवन,विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्म्द शमी, प्रशिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड प्लेइंग 11- जोस बटलर(कप्तान) जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रुट, बेन स्टोक्स, लियम लिविंगस्टोन, मोईन अली, डेविड विली, क्रैग ओवरटन,ब्राइडन कार्स, रीस टॉपली। 
Advertisement
Next Article