एजबेस्टन में 36 साल बाद इस भारतीय ओपनर ने किया कमाल,इसे पहले सिर्फ सुनील गावस्कर ने किया था ये कमाल
मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में ओपनिंग करने आए चेतेश्वर पुजारा ने एजबेस्टन ग्राउंड पर कमाल की बैटिंग की और टीम के भरोसे को सही साबित करते हुए कल तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक शानदार अर्धशतक लगाया। चेतेश्वर पुजारा 36 साल में पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज़ है जिसने एजबेस्टन ग्राउंड पर अर्धशतक लगाया है।
04:52 PM Jul 04, 2022 IST | Desk Team
भारत और इंग्लैंड के बीच पटौदी ट्रॉफी का पाँचवा मैच काफी रोमांचक चल रहा है। भारतीय टीम मैच इंग्लैंड टीम से अभी आगे चल रही है और लीड को 300 रन के पार कर चुकी है और मैच में काफी मजबूत स्तिथि में पहुँच चुकी है। हालाँकि अभी मैच में 2 दिन का खेल बचा हुआ है और दो दिन में कुछ भी होने की सम्भावना है। हमने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ देखा है की इंग्लैंड ने कैसे टारगेट चेस किये है। मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में ओपनिंग करने आए चेतेश्वर पुजारा ने एजबेस्टन ग्राउंड पर कमाल की बैटिंग की और टीम के भरोसे को सही साबित करते हुए कल तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक शानदार अर्धशतक लगाया। चेतेश्वर पुजारा 36 साल में पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज़ है जिसने एजबेस्टन ग्राउंड पर अर्धशतक लगाया है। इसे पहले 36 साल पहले सुनील गावस्कर ने इसी मैदान पर अर्धशतक लगाया था। दिग्गज सुनील गावस्कर इस मैदान पर सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी है। गावस्कर जी ने इस मैदान पर कुल 3 अर्धशतक लगाए है
Advertisement
रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव होने कारण इस मैच में नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह टीम मैनजमेंट ने चेतेश्वर पुजारा से ओपन कराने का फैसला किया और उन्होंने इसका फायदा भी उठाया और दूसरी पारी में 66 रन की पारी खेली। पुजारा इस समय बढ़िया फॉर्म में चल रहे है, पुजारा ने इस साल काउंटी क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया था और 134 की औसत से 672 रन बनाये थे। इसे पहले ख़राब फॉर्म के कारण पुजारा को टीम से ड्राप भी कर दिया गया था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और जब अन्य खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे थे तब पुजारा इंग्लैंड में आकर काउंटी क्रिकेट खेले और अपनी फॉर्म को वापस लाया।
एजबेस्टन में एक रिकॉर्ड है जो भारतीय टीम चाहेगी की उसे तोड़ दें,आपको बता दें की भारत आज तक इस मैदान पर एक भी मैच नहीं जीता है। इस मैच में इंडियन टीम चाहेगी की जीत के इस सूखे को दूर करे। भारत ने इस मैदान पर कुल सात मैच खेले है,जिसमें से 6 मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किये है और केवल एक मैच ड्रा रहा है। जब पिछली बार 2018 में भारत यहाँ खेला था तब उसे 31 रन से हार झेलनी पड़ी थी।
Advertisement