'Kabir Singh' और 'Jersey' के बाद इस साउथ मूवी के रीमेक में नजर आएंगे Shahid Kapoor,एक्टर के हाथ लगी बड़ी फिल्म
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर लगातार साउथ फिल्मों की रीमेक में करके लोगों का दिल जीत रहे है । शाहिद कपूर फिल्म ‘कबीर सिंह’ और ‘जर्सी’ में नजर आए थे जो साउथ की फिल्म का हिंदी रीमेक है। फिल्मी गलियारों से खबर आ रही है कि शाहिद कपूर के हाथ एक और बड़ी फिल्म लग गई है जो कि साउथ की ही फिल्म का हिंदी रीमेक होगी।
-बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई
फिल्में ऐसी होती है जो साउथ की फिल्मों की रीमेक होती है। शाहिद कपूर एक ऐसे
एक्टर है जो लगातार साउथ फिल्मों की रीमेक में काम करके लोगों का दिल जीत रहे है । शाहिद
कपूर फिल्म ‘कबीर सिंह’ और ‘जर्सी’ में नजर आए थे जो साउथ की फिल्म का हिंदी रीमेक है।
इन दोनों ही फिल्मों में शाहिद कपूर के अभिनय की जमकर तारीफ हुई। फिल्मी गलियारों
से खबर आ रही है कि शाहिद कपूर के हाथ एक और बड़ी फिल्म लग गई है जो कि साउथ की ही
फिल्म का हिंदी रीमेक होगी।
एक्टर शाहिद कपूर
बॉलीवुड इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर में से एक है । उन्हें जो भी
रोल दिया जाता है, शाहिद उस रोल को बखूबी निभाते है। शाहिद कपूर को आखिरी बार फिल्म ‘जर्सी’ में देखा गया। यह फिल्म तो बॉक्स
ऑफिस में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन फिल्म में शाहिद की एक्टिंग की जमकर
तारीफ हुई। ‘जर्सी’ के बाद शाहिद अब एक बड़े प्रोजेक्ट में काम करने जा रहे है।
माना जा रहा है
कि शाहिद कपूर मलयालम फिल्म ‘मुंबई पुलिस‘ के हिंदी रीमेक में नजर आ
सकते है। इस फिल्म के लिए शाहिद की बात चल रही है। आपको बता दे कि फिल्म ‘मुंबई पुलिस‘ में साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में
नजर आए थे। अब इस फिल्म के हिंदी रीमेक में शाहिद कपूर को कास्ट करने की बात चल
रही है।
फिल्म ‘मुंबई पुलिस‘ के हिंदी रीमेक को सिद्धार्थ रॉय कपूर का
प्रोडक्शन हाउस रॉय कपूर फिल्म्स प्रोड्यूस करने वाला है। दिलचल्प बात यह है कि फिल्म
‘मुंबई पुलिस‘
के डायरेक्टर रोशन
एंड्रूस ही इस फिल्म के हिंदी रीमेक को डायरेक्ट करेंगे। रोशन फिलहाल इसकी
स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। अब सूत्रों की मानें तो, फिल्म के मेकर्स शाहिद कपूर
के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ही किसी एक्ट्रेस को लीड रोल में लेना चाहते है
जिसके लिए तलाश भी शुरू कर दी गई है।
शाहिद कपूर के वर्क
फ्रंट की बात करें तो, शाहिद अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘ब्लडी डैडी‘ में नजर आने वाले है। इसके अलावा शाहिद को
फिल्म ‘फर्जी’ में भी देखा जाएगा जो 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।