सर्वदलीय बैठक के बाद बोले आदित्य- SC का आदेश पूरे देश के लिए महाराष्ट्र के साथ कोई अलग से नहीं......
महाराष्ट्र का सियासी घमासान लाउडस्पीकर, अजान, हनुमान चालीसा से होते हुए गिरफ्तारी और देशद्रोह की धाराओं में आ गया है…
03:09 PM Apr 25, 2022 IST | Desk Team
महाराष्ट्र का सियासी घमासान लाउडस्पीकर, अजान, हनुमान चालीसा से होते हुए गिरफ्तारी और देशद्रोह की धाराओं में आ गया है। आरोप-प्रत्यारोप दोनों ओर से लगाए जा रहे हैं। एक तरफ शिवसेना ने हनुमान चालीसा पाठ को लेकर राणा दंपत्ति के तेवरों पर कड़ा रूख अख्तियार कर रखा है। वहीं बीजेपी राज्य की सरकार पर हमलावर है। शिवसेना ने आरोप लगाया है कि भाजपा महा विकास एमवीए सरकार को हटाने की अपनी हताशा में ‘हनुमान चालीसा’ विवाद को अंजाम दे रही है।
Advertisement
केंद्र सरकार के साथ बैठक करके इस मुद्दे पर
इस कड़ी में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा विवाद मामले में एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही केंद्र सरकार से मुलाकात करेगा। महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने बताया, यह प्रतिनिधिमंडल केंद्र सरकार के साथ बैठक करके इस मुद्दे पर समाधान के लिए चर्चा करेगा। दरअसल, महाराष्ट्र सरकार की ओर से सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे ने दूरी बनाई थी।
महाराष्ट्र के लिए अलग से कोई गाइडलाइन नहीं
इस दौरान उन्होंने राज ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा कि कोई पार्टी इसे जीवित रहने का मुद्दा बना रही है। इससी के साथ बता दें कि बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री दिलीप वालसे और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने की। इस दौरान उन्होंने कहा, लाउडस्पीकर पर सुप्रीम कोर्ट का कानून पूरे देश के लिए है। महाराष्ट्र के लिए अलग से कोई गाइडलाइन नहीं है। सुप्रीम कोर्ट का जो आदेश है, वही आदेश यहां भी लागू होगा। गृहमंत्री ने कहा, कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो पुलिस कार्रवाई करेगी। यदि केंद्र लाउडस्पीकरों पर राष्ट्रीय स्तर का नियम बनाता है, तो राज्यों में मुद्दे नहीं उठेंगे। यह निर्णय लिया गया कि एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल केंद्र से मुलाकात करेगा और इस पर चर्चा करेगा।
Advertisement