टीम इंडिया के हार के बाद सहवाग ने बताई भारतीय टीम की कमी
भारत के पूर्व बिस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, इंग्लैंड को उसकी जीत के लिए बधाई। भारत के पास कई मुद्दे है जिसे हल करने की जरुरत है शीर्ष 6 बल्लेबाज़ों में केवल पंत और पुजारा ने ही रन बना रहे है। जडेजा ने शानदार बल्लेबाज़ी की, लेकिन ऊपरी बल्लेबाज़ों को रन बनाने होंगे।
02:17 PM Jul 06, 2022 IST | Desk Team
भारत को इंग्लैंड से पाँचवे टेस्ट मैच में 7 विकेट से शर्मनाक हार मिली है। इस हार के बाद से ही टीम इंडिया को काफी आलोचना झेलनी पड़ी रही है। इंग्लैंड की जीत के बाद पूर्व क्रिकेट ने इंग्लैंड टीम को बधाई दी और साथ टीम इंडिया की कमियों के बारे में भी बोले।
Advertisement
भारत के पूर्व बिस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, इंग्लैंड को उसकी जीत के लिए बधाई। भारत के पास कई मुद्दे है जिसे हल करने की जरुरत है शीर्ष 6 बल्लेबाज़ों में केवल पंत और पुजारा ने ही रन बना रहे है। जडेजा ने शानदार बल्लेबाज़ी की, लेकिन ऊपरी बल्लेबाज़ों को रन बनाने होंगे। चौथी इनिंग में गेंदबाज़ी बिलकुल बेकार थी।
वहीं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट किया और इंग्लैंड को जीत की बधाई दी। सचिन ने लिखा, इंग्लैंड की यह खास जीत है। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने बल्लेबाजी को बहुत आसान बना दिया है। इंग्लैंड को उसकी शानदार जीत के लिए बधाई।
आपको बता दें इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम मैच की अपनी दूसरी पारी में केवल 245 रन पर सिमट गयी थी। जिसमे केवल पुजारा और पंत ने ही रन बनाये थे, पुजारा ने 66 रन और पंत ने 57 रन की पारी खेली थी। शीर्ष क्रम में शुभमन गिल, हनुमा विहारी,श्रेयस अय्यर और विराट कोहली बुरी तरह फ्लॉप रह थे। गेंदबाज़ी में भी भारतीय गेंदबाज़ो ने खराब बॉलिंग की थी जो की भारत के हार का कारण भी बना। चौथी पारी में गेंदबाज़ो ने वनडे के तरह रन लुटाये और बुमराह के अलावा और कोई गेंदबाज़ विकेट भी नहीं निकल पाया।
अब भारत को कल से यानि गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच खेलना है। भारत टेस्ट की इस हार को भुला कर टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर सीरीज जीतना चाहेगा
Advertisement