भारतीय टीम के हार के बाद टीम पर पूर्व क्रिकेटर का फूटा गुस्सा, कहा टीम में बदलाव की जरूरत है
वहीँ पूर्व खिलाड़ी वेंकटेश प्रशाद ने भी टीम की आलोचना करते हुए कहा की अब टीम मैनजमेंट को कड़े फैसले लेने होंगे। प्रसाद ने कहा “भारत दुनिया भर में इतने सारे क्षेत्रों में इनोवेट कर रहा है। लेकिन जब सीमित ओवरों की क्रिकेट खेलने की बात आती है तो हमारा नजरिया एक दशक पुराना है।
03:54 PM Dec 08, 2022 IST | Desk Team
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली हार के बाद भारतीय टीम को काफी आलोचन झेलनी पड़ रही है। इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज को जीतने का मौका भी अपने हाथ से गवां दिया। इस हार के बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भारतीय टीम पर सवाल खड़े कर दिए है। इनमें भारत के पूर्व बिस्फोटक खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग और वेंकटेश प्रशाद का नाम शामिल है।
Advertisement
बांग्लादेश के खिलाफ दोनों मुकबला में अभी तक भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी बेहद ख़राब रही है। गेंदबाज़ो ने शुरआत जरूर अच्छी की है दोनों मैचों में लेकिन अंत में आकर गेंदबाज़ो ने भी निराश किया है। भारतीय टीम की इस सीरीज के हार के बाद वीरेंदर सहवाग ने ट्वीट करते हुए कहा “क्रिप्टोस से भी तेज गिर रही है अपनी परफॉर्मेंस यार। खुद झकझोरने की जरूरत है – जागो।
वहीँ पूर्व खिलाड़ी वेंकटेश प्रशाद ने भी टीम की आलोचना करते हुए कहा की अब टीम मैनजमेंट को कड़े फैसले लेने होंगे। प्रसाद ने कहा “भारत दुनिया भर में इतने सारे क्षेत्रों में इनोवेट कर रहा है। लेकिन जब सीमित ओवरों की क्रिकेट खेलने की बात आती है तो हमारा नजरिया एक दशक पुराना है। 2015 WC के पहले दौर से बाहर होने के बाद इंग्लैंड ने कठिन फैसले लिए और एक ऐसी रोमांचक टीम बन गई, भारत को कठिन फैसले लेने की जरूरत है।
इसके आगे भी प्रसाद ने कहा ” दृष्टिकोण में भारी परिवर्तन करने की जरुरत है। हमने आईपीएल शुरू होने के बाद से एक टी20 विश्व कप नहीं जीता है और पिछले 5 साल में हम वनडे में कमजोर द्विपक्षीय जीत के अलावा खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। बहुत लंबे समय से हमने अपनी गलतियों से नहीं सीखा है और सीमित ओवरों के क्रिकेट में एक रोमांचक टीम बनना तो दूर की बात है। परिवर्तन की जरुरत है।
अब देखा जाए तो प्रसाद जी ने बात तो सही की है बदलाव की जरुरत तो है टीम में। आप देखिये टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय टीम को लगातार दो वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ और अब बांग्लादेश के खिलाफ भी हार झेलनी पड़ी है। टीम मैनजमेंट को अब गंभीर होकर सोचना होगा की गलतियां कहाँ हो रही है। क्यूंकि अगर ऐसा ही चलता रहा तो 2023 वर्ल्ड कप भी हाथ से निकल जाएगा।
Advertisement