केएल राहुल के आउट होने पर फैंस ने कहा, ख़राब फॉर्म के बाद भी क्यों लगातार टीम में मिल रही है जगह
आज मैच में टॉस जीतकर केएल राहुल ने पहले बैटिंग का फैसला किया। आज भारत की तरफ से केएल राहुल और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की और दोनों मिलकर 41 जरूर जोड़े। लेकिन उसके बाद दोनों ही बल्लेबाज इस शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और पवेलियन लौट गए।
05:15 PM Dec 14, 2022 IST | Desk Team
आज भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। जहाँ इस मैच में रोहित शर्मा की जगह भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और मैच की पहेली पारी केवल 22 रन बनाकर पवेलियन की तरफ लौट गए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगो ने के एल राहुल को फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिया।
Advertisement
आज मैच में टॉस जीतकर केएल राहुल ने पहले बैटिंग का फैसला किया। आज भारत की तरफ से केएल राहुल और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की और दोनों मिलकर 41 जरूर जोड़े। लेकिन उसके बाद दोनों ही बल्लेबाज इस शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और पवेलियन लौट गए। केएल राहुल ने 54 गेंदों पर 22 और शुभमन गिल ने 40 गेंदों पर 20 रन बनाए। एक कप्तान और बल्लेबाज़ के तौर पर केएल राहुल से काफी उम्मीदें की जा रही है लेकिन उन्होंने एक बार फिर निराश किया। राहुल की इस पारी के बाद लोगो ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी दिखाई और लोगो ने राहुल की कप्तानी पर भी सवाल उठाए। लोगो का कहना है की राहुल का टेस्ट क्रिकेट में औसत 35 का है और उन्हें कप्तानी दे दी गई है ऐसा कैसे हो सकता।
एक अन्य यूजर ने लिखा “क्या आप किसी दूसरे भारतीय बल्लेबाज को ढूंढ सकते हैं जो केएल राहुल जितना भाग्यशाली है? ओपनर के रूप में 40 टेस्ट खेला और जिसका औसत औसत 35 है..और उसे कप्तानी भी मिलती है। यह पक्षपातपूर्ण चयन हैं, क्या अन्य खिलाड़ियों के साथ अन्याय नहीं है जिन्हें ऐसे मौके नहीं मिलते?? जैसे करुण नायर
Advertisement