फिल्म 'जलसा' की सफलता के बाद शैफाली शाह का बड़ा बयान, कहा 'अब सिर्फ साइड रोल नहीं करना चाहती'
बॉलीवुड अभिनेत्री शैफाली शाह को उनकी उम्दा कलाकारी के लिए जाना जाता है। शैफाली शाह कई सालो से बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा है और अपने फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़ कर एक रोल किया है। शैफाली ने शुरुआती तौर पर फिल्मो में साइड रोल किये। फिल्मो में किसी की बहन किसी की माँ वाले रोल ही उन्हें मिला करते थे।
02:47 PM Apr 26, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड अभिनेत्री शैफाली शाह को उनकी उम्दा कलाकारी के लिए जाना जाता है। शैफाली शाह कई सालो से बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा है और अपने फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़ कर एक रोल किया है। शैफाली ने शुरुआती तौर पर फिल्मो में साइड रोल किये। फिल्मो में किसी की बहन, किसी की माँ वाले रोल ही उन्हें मिला करते थे।
Advertisement
शैफाली की हाल फ़िलहाल ही नयी फिल्म रिलीज़ हुई थी। फिल्म का नाम था जलसा। इस फिल्म में शैफाली ने एक स्ट्रांग वोमेन का किरदार निभाया था जो उनकी उम्र से दुगनी उम्र की औरत थी। फिल्म में उनके आलावा विद्या बालन भी नज़र आयी थी। फिल्म को दर्शको का अच्छा रिस्पांस मिला है। ये एक वेबसेरिएस थी जिसे ऐमज़ॉन प्राइम पर रिलीज़ किया गया था। शैफाली शाह की उम्र 48 साल है और उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर में अपनी उम्र से भी ज्यादा उम्र की महिलाओं का रोल निभाया है।
शैफाली ने अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की फिल्म वक़्त में एक अहम् भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वह और भी कई बड़े बड़े फिल्मो में नज़र आ चुकी है। अब शैफाली शाह ने साफ़ कर दिया है की वह फिल्मो में लीड रोल करना ज्यादा पसंद करेंगी। एक इंटरव्यू में शैफाली ने कहा ‘मैं अब लीड रोल करने पर ज्यादा फोकस करना चाहती हूँ। डायरेक्टर मेरे बारे में सोचते है। मुझे लेकर फिल्म बनाने के लिए तैयार रहते है। राइटर्स मेरे लिए लिखे रहे है। मैं काफी टाइम से इस दिन के इंतज़ार में थी। अब मैं इसे और आगे लेकर जाना चाहती हूँ। “
शैफाली शाह अपनी आने वाली फिल्म डॉक्टर G में निभाए गए supportive रोल के बारे में कहती है ” डॉक्टर G बहुत पहले किया गया प्रोजेक्ट है जिसे मैंने एक्सेप्ट किया था। मैं अपने promises नहीं तोड़ती और इसीलिए उस फिल्म में supportive रोल कर रही हूँ । फिल्म काफी अच्छी है। हंसी और ड्रामे से भरी हुई। characters अच्छे है, स्टोरी अच्छी है। मैं सिर्फ इसीलिए कोई फिल्म नहीं करना चाहती की वह अच्छा पैसा कमाएगी, नहीं। फिल्म लोगो को पसंद आनी चाहिए”
अपनी रीसेंट फिल्मो से शैफाली शाह ने कई stereotypes को तोडा है और अपनी दमदार एक्टिंग से ये मुक़ाम हासिल किया है। शैफाली शाह अब अपने करियर को और भी ऊंचाइयों पर ले जाना चाहती है।
Advertisement