For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Poonam Pandey संग कोजी होते दिखे Karanvir Bohra, नेटिजन्स बोले- 'अगला तलाक इसी का होगा'

करण वीर बोहरा का एक वीडियो सामने आया है उसमें उनके साथ अपनी बोल्डनेस के लिए मशहूर पूनम पांडे नजर आ रही हैं। दोनों वीडियो में काफी क्लोज दिख रहे है जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

05:04 PM Oct 27, 2022 IST | Desk Team

करण वीर बोहरा का एक वीडियो सामने आया है उसमें उनके साथ अपनी बोल्डनेस के लिए मशहूर पूनम पांडे नजर आ रही हैं। दोनों वीडियो में काफी क्लोज दिख रहे है जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

poonam pandey संग कोजी होते दिखे karanvir bohra  नेटिजन्स बोले   अगला तलाक इसी का होगा

टीवी एक्टर करण वीर
बोहरा कई मशहूर शोज में नजर आ चुके हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है।
वहीं एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी और अपनी फैमली की फोटो
और वीडियो फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। उनकी हर फोटो और वीडियो को फैंस काफी पसंद
करते है लेकिन इस बार करण का ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर यूजर्स उनके तलाक
की भविष्यवाणी कर रहे हैं।

करण वीर बोहरा का जो
वीडियो सामने आया है उसमें उनके साथ अपनी बोल्डनेस के लिए मशहूर पूनम पांडे नजर आ
रही हैं। दोनों वीडियो में काफी क्लोज दिख रहे है जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स
तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं साथ ही लोगों ने लॉकअप फेम करण वीर बोहरा को
सलाह देनी भी शुरु कर दी है।

Charge sheet against Poonam Pandey over obscene video | Deccan Herald

करण और पूनम के
वीडियो को एक पैपराजी अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जिसमें दोनों एक
दूसरे की आंखो में आंखे डालकर देखते दिख रहे हैं। हालांकि थोड़ी देर बाद ही दोनों
पेप्स को एक पोज देने लगते है। इस बीच पूनम अपने मुंह में उंगली रखकर पोज देती है
जिसे देखकर करण उनका मजाक उड़ाने लगते हैं। ये दोनों ने कंगना रनौत के पॉपुलर शो
लॉकअप में साथ नजर आए थे।

उनके लुक की बात
करें तो इस दौरान पूनम काफी बोल्ड
क्रॉप टॉप और जीन्स में नजर आ रही हैं। जबकि करणवीर जीन्स और टी-शर्ट में कैजुअल
लुक में काफी कूल नजर आ रहे हैं। वीडियो में करण और पूनम की
बॉन्डिंग देखकर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने
तो करण के तलाक की भविष्यवाणी भी कर दी है।

बता दें कि करण और
पूनम जल्द ही अपने अपकमिंग म्यूजिक
वीडियोतेरे जिस्ममें नजर आएंगे।
हाल ही दोनों अपने म्यूजिक वीडियो तेरे जिस्मके पोस्टर रिलीज इवेंट पर पहुंचे थे। जहां से
उनका ये वीडियो सामने आया है। इस म्यूजिक वीडियो में शिवम शर्मा भी इन दोनों के
साथ लीड रोल में होगें। वहीं इनके फैंस इस म्यूजिक वीडियो का बड़ी बेसब्री से
इंतजार कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×