अहमदाबाद पहला टी20 : भारत के खिलाफ इंग्लैंड का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
06:55 PM Mar 12, 2021 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
Advertisement
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत में अपने प्लेइंग इलेवन में अहम बदलाव करते हुए रोहित शर्मा को आराम दिया है और उनकी जगह शिखर धवन के साथ केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे।
Advertisement
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। टी20 सीरीज से पहले भारत ने इंग्लैंड को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराया था और अब टीम इंडिया की नजरें टी20 में भी जीत हासिल करने पर टिकी होंगी।
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
इंग्लैंड : जैसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम करेन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद और मार्क वुड
भारत : लोकेश राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल।
Advertisement

Join Channel