For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कार्यकर्ताओं को लुभाने में जुटे AIMIM नेता; पार्टी में शामिल होने वाले नए सदस्यों को भोपाल में दे रहे बिरयानी की दावत

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (AIMIM) के एक नेता मध्यप्रदेश के भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र में पार्टी में शामिल होने वाले नए सदस्यों को बिरयानी और नाश्ता खिला रहे हैं।

07:05 PM Oct 22, 2022 IST | Desk Team

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (AIMIM) के एक नेता मध्यप्रदेश के भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र में पार्टी में शामिल होने वाले नए सदस्यों को बिरयानी और नाश्ता खिला रहे हैं।

कार्यकर्ताओं को लुभाने में जुटे aimim नेता  पार्टी में शामिल होने वाले नए सदस्यों को भोपाल में दे रहे बिरयानी की दावत
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (AIMIM) के एक नेता मध्यप्रदेश के भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र में पार्टी में शामिल होने वाले नए सदस्यों को बिरयानी और नाश्ता खिला रहे हैं।असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली AIMIM ने मध्यप्रदेश में हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनाव में पहली बार अपने प्रत्याशी खड़े कर सात पार्षद सीटों पर जीत दर्ज कर प्रदेश में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।
Advertisement
धार्मिक प्रथाओं को ध्यान में रखते हुए  दिया जाता है भोजन
AIMIM नेता पीरजादा तौकीर निजामी ने मीडिया को बताया, ‘‘हम उन लोगों का स्वागत कर रहे हैं जिन्हें अपनी पार्टियों में उचित सम्मान नहीं मिला, चाहे वह भाजपा हो या कांग्रेस।’’उन्होंने कहा, ‘‘जब वे हमारी पार्टी में शामिल होने के लिए हमारे कार्यालय आते हैं, तो सम्मान स्वरूप हम उन्हें बिरयानी या नाश्ता खिलाते हैं ।’’उन्होंने कहा कि पार्टी में आये नए सदस्यों को मालाएं पहनाई जाती हैं और उनकी धार्मिक प्रथाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें भोजन दिया जाता है।
निजामी ने बताया, ‘‘उन्हें यह महसूस होना चाहिए कि वे सही जगह पर आए हैं। मैं उनकी समस्याएं सुनता हूं और उन्हें सुलझाने का प्रयास करता हूं।’’AIMIM नेता ने दावा किया कि वर्तमान में चल रहे अभियान में अब तक 20,000 से अधिक लोग उनकी पार्टी में शामिल हो चुके हैं और दिवाली के बाद भोपाल के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी पार्टी इस तरह का कदम उठाएगी।उन्होंने कहा, ‘‘हमने हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान नरेला में पार्टी अध्यक्ष ओवैसी की एक जनसभा का आयोजन की थी और उन्होंने मुझे भोपाल में पार्टी के लिए काम करने के लिए कहा था।’’
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×