टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

आलिया और रणबीर ने बुक किया हास्पिटल, आलिया इस महीने में बच्चे को देंगी जन्म

अप्रैल में इस बॉलीवुड कपल ने शादी की और जून में आलिया ने प्रेग्नेंसी की खबर को फैंस में साझा की थी। तभी से लोग आलिया की डिलीवरी डेट जानने के लिए परेशान है तो आइए जानते है कपूर फैमिली में कब आएगा ये खुशियों वाला दिन।

11:15 AM Aug 08, 2022 IST | Desk Team

अप्रैल में इस बॉलीवुड कपल ने शादी की और जून में आलिया ने प्रेग्नेंसी की खबर को फैंस में साझा की थी। तभी से लोग आलिया की डिलीवरी डेट जानने के लिए परेशान है तो आइए जानते है कपूर फैमिली में कब आएगा ये खुशियों वाला दिन।

हाल ही में आलिया भट्ट की ओटीटी
डेब्यू फिल्म डार्लिंग्स रिलीज हुई है। फिल्म में आलिया की एक्टिंग देख हर कोई उनकी
तारीफों के पुल बांध रहा है। एक्ट्रेस को हर तरफ से प्रशंसा मिल रही है। डार्लिंस
के प्रमोशन में आलिया ढीले कपड़ों में नजर आ रही थी। आलिया अपने बेबी बंप को
छिपाते देखी गई। लेकिन हाल ही में पति रणबीर कपूर संग ब्रह्मास्त्र के प्रमोशनल
इवेंट में आलिया को बेबी बंप फ्लांट करते देखा गया। बेबी बंप देख हर तरफ सिर्फ
आलिया की प्रेग्नेंसी की ही चर्चा होने लगी। आलिया को देख लोग अटकलें लगाने लगे कि
वो 5 महीने की प्रेग्नेंट लग रही है। अप्रैल में इस बॉलीवुड कपल ने शादी की और जून
में आलिया ने प्रेग्नेंसी की खबर को फैंस में साझा की थी। तभी से लोग आलिया की
डिलीवरी डेट जानने के लिए परेशान है तो आइए जानते है कपूर फैमिली में कब आएगा ये खुशियों
वाला दिन।

इस दिन आलिया देंगी बच्चे
को जन्म-

Advertisement

एक मीडिया रिपोर्ट की मानें
तो
आलिया भट्ट अभी 4 महीने
की गर्भवती है और कपल दिसंबर में बच्चे के आने की उम्मीद कर रहा हैं। जी हां
,
इसी साल के अंत तक आलिया के घर खुशियों की शहनाई
गूजेंगी। अभी से आलिया उसकी पूरी देखभाल कर रही है और अपने आने वाले बच्चे के लिए
बहुत उत्साहित है। खबरों के मुताबिक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अस्पताल बुक कर
लिया है और वे खार के सबसे पॉपुलर अस्पताल में डिलिवरी कराएंगे। आलिया का नियमित
रूप से
COVID टेस्ट कराया जा रहा है, हालांकि खतरा लगभग शून्य है,
लेकिन कपल सभी आवश्यक
सावधानी बरत रहा है। वैसे आलिया और रणबीर के फैंस के साथ हम भी खास मौके का इंतजार
कर रहे हैं।

पहली बार बड़े
पर्दे पर साथ दिखाई देंगे-

शादी के बाद से
आलिया रणबीर अपने काम में व्यस्त ही नजर आए। दोनों को बहुत कम मौको पर साथ देखा
गया। ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में कपल ने तसल्ली से पैप्स को पोज दिया है।
प्रमोशनल इवेंट के बाद दोनों एक्टर्स बेबीमीन पर जाते हुए एयरपोर्ट पर स्पाट भी
हुए। बता दें कि दोनों कपल पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाले है। 9 सिंतबर
को ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। फिल्म को रणबीर के ब्रेस्ट
फ्रेंड अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और
मौनी रॉय भी अहम रोल में है।

Advertisement
Next Article