Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

फिल्म 'सड़क 2' के ऊटी शेड्यूल पूरा होने पर आलिया ने अपने पिता महेश भट्ट के लिए लिखा स्पेशल नोट

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने फिल्म ‘सड़क 2’ के ऊटी शेड्यूल को पूरा कर लिया है। ऐसे में आलिया ने अपने पिता ‘नॉट सो ओल्ड मैन’ महेश भट्ट के लिए एक स्पेशल नोट लिखा है।

12:50 PM Jul 28, 2019 IST | Ujjwal Jain

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने फिल्म ‘सड़क 2’ के ऊटी शेड्यूल को पूरा कर लिया है। ऐसे में आलिया ने अपने पिता ‘नॉट सो ओल्ड मैन’ महेश भट्ट के लिए एक स्पेशल नोट लिखा है।

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने फिल्म ‘सड़क 2’ के ऊटी शेड्यूल को पूरा कर लिया है। ऐसे में आलिया ने अपने पिता ‘नॉट सो ओल्ड मैन’ महेश भट्ट के लिए एक स्पेशल नोट लिखा है। 
Advertisement
आलिया ने इंस्टाग्राम पर पिता के साथ वाली अपनी एक तस्वीर के माध्यम से फिल्म के बारे में जानकारी को अपने प्रशंसकों संग शेयर किया है। 
आलिया ने इस तस्वीर के साथ लिखा, “शेड्यूल खत्म हुआ..पूरे क्रू के पास जितनी ताकत है उससे कहीं अधिक मेरे नॉट सो ओल्ड मैन के पास है। अगले समय तक के लिए आपको ढेर सारा प्यार डैडी।” 
पिता के साथ ली गई अपनी इस सेल्फी में आलिया मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। आलिया ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों संग ऊटी के पलों की कई तस्वीरें शेयर की। 
महेश भट्ट ने भी एक तस्वीर को साझा किया था जिसमें आलिया, सोनी भट्ट और शाहीन इस खूबसूरत हॉलीडे स्पॉट पर मस्ती करते नजर आ रही थीं। 
‘सड़क 2’ की शूटिंग के चलते ये सभी ऊटी में थे। इस फिल्म से एक निर्देशक के तौर पर महेश भट्ट अपनी वापसी कर रहे हैं। यह साल 1991 की हिट फिल्म ‘सड़क’ का सीक्वेल है। 
रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘सड़क’ में पूजा भट्ट और संजय दत्त लीड रोल में थे। उन दिनों इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की थी। फिल्म के गाने भी काफी मशहूर हुए थे। ‘सड़क 2’ अगले साल 10 जुलाई को रिलीज होगी। 

राहुल बोस से 2 केलों के लिए 442.50 रुपये वसूलने वाले होटल पर लगा भारी भरकम जुर्माना, देखिये फैंस का रिएक्शन

Advertisement
Next Article