कैबिनेट में फेरबदल करेंगे आबे
NULL
06:49 PM Aug 04, 2017 IST | Desk Team
Advertisement
तोक्यो: जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो आबे अपनी कैबिनेट में फेरबदल के तहत नये रक्षा और विदेश मंत्रियों के नाम की घोषणा करेंगे। उन्हें उम्मीद है कि इससे घोटालों और गलतफहमी की एक शृंखला के बाद सार्वजनिक समर्थन में आ रही गिरावट में कमी आएगी। दिग्गज नेता आबे ने दिसंबर 2012 के आखिर में पदभार ग्रहण किया था।
Advertisement

Join Channel