Amarnath Yatra: जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल , 5 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ (Amarnath )की पवित्र गुफा के पास बादल फटने (cloudburst) की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार बादल फटने के बाद पानी बढ़ने से कई श्रद्धालु इसमें फंस गए हैं
08:08 PM Jul 08, 2022 IST | Desk Team
Amarnath Yatra: जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ (Amarnath )की पवित्र गुफा के पास बादल फटने (cloudburst) की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार बादल फटने के बाद पानी बढ़ने से कई श्रद्धालु इसमें फंस गए हैं। बचाव अभियान के लिए NDRF(National Disaster Response Force) ,SDRF (State Disaster Response Fund) और अन्य सहयोगी एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है। मौके पर राहत बचाव का काम जारी है। इस घटना में पांच लोगों के मारे जाने की आशंका है। आपको बता दें कि आईएमड़ी ने कुछ दिन पहले अमरनाथ में खराब मौसम की आशंका जताई थी।
Advertisement
5.30 बजे बादल फटने की घटना हुई
मीड़िया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि निचले इलाकों में शाम करीब 5.30 बजे बादल फटने की घटना हुई थी। आईजीपी कश्मीर ने बताया कि अमरनाथ गुफा (cloudburst near Amarnath cave) के पास बादल फटने से कुछ लंगर और तंबू अचानक बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। साथ ही अपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha)से फोन पर बात की।
ITBP की टीमें अन्य एजेंसियों के साथ बचाव अभियान में
ITBP (Indo-Tibetan Border Police)की ओर से कहा गया कि बचाव दल काम पर हैं। ITBP की टीमें अन्य एजेंसियों के साथ बचाव अभियान में हैं। इसके अलावा अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। मालूम हो कि अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) पिछले 2 साल से कोरोना (Corona) के कारण से निलंबित थी। यात्रा इस साल 30 जून से शुरू हुई हैं। इस वर्ष की यात्रा में लगभग तीन लाख तीर्थयात्रियों के भाग लेने की संभावना है।43 दिवसीय यात्रा 11 अगस्त को समाप्त होगी।
Advertisement