अंकिता लोखंडे-विक्की जैन बने 'स्मार्ट जोड़ी' के विजेता,ट्रॉफी संग मिला ये सब इनाम
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ का कल फिनाले हुआ। जिसके बाद शो को अपना विनर जोड़ी भी मिल गया। वही शो के विनर जोड़ी के रूप में अंकिता लोखंडे-विक्की जैन को चुना गया। दरअसल दोनों ही छोटे परदे से सबसे नए और चर्चित कपल में से एक रहे हैं।
04:57 PM Jun 03, 2022 IST | Desk Team
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ का कल फिनाले हुआ। जिसके बाद शो को अपना विनर जोड़ी भी मिल गया। वही शो के विनर जोड़ी के रूप में अंकिता लोखंडे-विक्की जैन को चुना गया। दरअसल दोनों ही छोटे परदे से सबसे नए और चर्चित कपल में से एक रहे हैं। वही अब दर्शको को इनकी जोड़ी इतनी पसंद आई की शो का विनर ही बना डाले। वही विनर बनने के साथ दोनों को शो की चमचमाती ट्रॉफी के साथ ढेर सारे इनाम भी मिले हैं।
Advertisement
दरअसल शो के विनर अंकिता-विक्की को मेकर्स ने चमचमाती ट्रॉफी के साथ ही 25 लाख रुपये इनाम के रूप में दिया है। वही शो के सेकेंड रनअप बलराज स्याल और दीप्ति तुली रहे और अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी तीसरे स्थान पर रहे। बता दें कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी दुनिया के बेहद न्यू कपल हैं. दोनों की शादी 14 दिसंबर 2021 को हुई थी. शादी के बाद दोनों ने पहली बार एक साथ किसी रियलिटी शो में भाग लिया था। वही इस शो में सभी जोड़ी ने दरसहको का खूब दिल जीता था। और सभी की जोड़ियों को दर्शको का भरपूर प्यार भी मिला था।
टॉफी मिलने के बाद बेहद खुश नजर आई अंकिता
वही ट्रॉफी मिलने और शो की विनर बनने के बाद अंकिता लोखंडे काफी खुश और भावुक होते हुए नजर आई। उन्होंने कहा यह ट्रॉफी हमारे रिश्तों की गठबंधन को और मजबूत करेगी।साथ ही अंकिता ने कहा ‘स्मार्ट जोड़ी का खिताब जीतकर मैं बहुत ही ज्यादा खुश हूं। ये फीलिंग्स घबराहट और खुशी दोनों की ही है.’अपनी जीत का श्रेय अपने पति विक्की को देते हुए आगे कहा कि यह जीत उनके बेटर हाफ विक्की की मदद के बिना संभव नहीं हो पाता। वे हमेशा एक साथ थे और दोनों ने एक साथ खेला।
पति विक्की जैन ने भी जाहिर की ख़ुशी
वही एक तरफ ट्रॉफी मिलने के बाद जहां अंकिता की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था तो वही दूसरी तरफ उनके पति विक्की जैन भी काफी खुश नज़र आए। जहां जीत के बात उन्होंने कहा की इस शो में आकर वह बेहद खुश थे क्योंकि वो हर वक्त वह अपने सोलमेट अंकिता के साथ रहे। वह शो के मेकर्स और फैन्स को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘स्मार्ट जोड़ी अपने आप में एक एडवेंचर जर्नी रही है।
Advertisement