एशिया कप 2022 : पाकिस्तान और अफगान खिलाड़ियों के बाद दोनों देश के फैंस भी आपस में भिड़े,देखें वीडियो
कल मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में केवल 129 रन बनाए। इसके बाद 130 रन चेस करने में पाकिस्तान के पसीने छूट गए। अफ़ग़ानिस्तान की गेंदबाज़ी के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ काफी परेशानी में दिखे। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रन की जरुरत थी।
12:42 PM Sep 08, 2022 IST | Desk Team
बुधवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप के सुपर चार में बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। जहां पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान की बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। दातों तले नाख़ून चबाने वाले मैच में पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान को 1 विकेट से हराकर श्रीलंका के साथ एशिया कप के फाइनल में प्रवेश किया। अफ़ग़ानिस्तान बेशक यहाँ मैच हार गई लेकिन इस टीम ने कल लाखो दिल जीते। लेकिन उसके बाद जो स्टेडियम में हुआ उसे देखकर हर क्रिकेट फैन खुश नहीं होगा।
Advertisement
कल मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में केवल 129 रन बनाए। इसके बाद 130 रन चेस करने में पाकिस्तान के पसीने छूट गए। अफ़ग़ानिस्तान की गेंदबाज़ी के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ काफी परेशानी में दिखे। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रन की जरुरत थी। लेकिन फज़लहक़ फ़ारूक़ी ने आखिरी ओवर में यॉर्कर डालने के प्रयास में दो फुल टॉस डाली, जिसके बाद नसीम शाह ने दोनों गेंदों पर छक्का लगा कर पाकिस्तान को जीत दिलाई। लेकिन इसके बाद दोनों देशों के प्रशंसक आपस में भिड़ गए। इस से पहले मैच में भी पाकिस्तान के आसिफ अली और अफ़ग़ानिस्तान के फरीद अहमद आपस में भिड़ गए थे।
दरअसल पाकिस्तान पारी का जब 19वां ओवर चल रहा तब आसिफ अली ने फरीद की गेंद पर छक्का लगाया लेकिन उसके बाद अगली ही गेंद पर फरीद ने स्लोवर बाउंसर डालकर उन्हें आउट किया। जिसके बाद आसिफ अली अपना आप खो बैठे और फरीद को धक्का दे दिया और बैट से मारने का इशारा भी किया। जिसके बाद साथी खिलाड़ी और अंपायर ने बीच में आकर मामले को शांत कराया लेकिन उसके बाद जब अफ़ग़ानिस्तान मैच हार गई तब स्टैंड में बैठे दोनों देशों के दर्शको के बीच झगड़ा देखने को मिला। आप इस वीडियो में भी देख सकते है कैसे लोग कुर्शियो को तोड़कर एक-दूसरे को मार रह है। जिसके इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
इस पर पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोयब अख्तर ने नाराज़गी जाता हुआ कहा “अफगान प्रशंसक यही कर रहे हैं। ऐसा उन्होंने पहले भी कई बार किया है। यह एक खेल है और इसे सही भावना से खेला और लिया जाना चाहिए। अगर आप लोग खेल में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपकी भीड़ और आपके खिलाड़ियों दोनों को कुछ चीजें सीखने की जरूरत है।
Advertisement