Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Asian Championship: चैंपियनशिप के फाइनल में हारे दीपक पूनिया, रजत पदक से करना पड़ेगा संतोष

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के अंतिम दिन दीपक पूनिया कजाखस्तान के अजमत दौलतबेकोव के मजबूत डिफेंस से पार पाने में नाकाम रहे और उन्हें रविवार को चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल जीता

08:39 PM Apr 24, 2022 IST | Desk Team

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के अंतिम दिन दीपक पूनिया कजाखस्तान के अजमत दौलतबेकोव के मजबूत डिफेंस से पार पाने में नाकाम रहे और उन्हें रविवार को चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल जीता

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के अंतिम दिन दीपक पूनिया कजाखस्तान के अजमत दौलतबेकोव के मजबूत डिफेंस से पार पाने में नाकाम रहे और उन्हें रविवार को चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल जीता हैं।  जबकि विकी चाहर ने फ्रीस्टाइल 92 किग्रा वर्ग में ब्रोंज मैडल जीता।  महाद्वीपीय प्रतियोगिता में पहले गोल्ड मैडल के लिए चुनौती पेश कर रहे दीपक (86 किग्रा, फ्रीस्टाइल) ने बिना कोई अंक गंवाए फाइनल में जगह बनाई थी।उन्होंने पहले ईरान के मोहसेन मीरयूसुफ मोस्ताफी अलानजाग (6-0) और फिर कोरिया के गुवानुक किम (5-0) को हराया।
Advertisement
दीपक को आक्रामक खेल नहीं दिखाने दिया
दीपक आम तौर पर अपने गति और चपलता से विरोधियों को पछाड़ते हैं लेकिन दौलतबेकोव ने भारतीय पहलवान के पैर पर किए हमलों को नाकाम किया और उनसे जरूरी दूरी बनाए रखी। दौलतबेकोव ने दीपक को आक्रामक खेल नहीं दिखाने दिया और उनके हमलों को आसानी से नाकाम किया। दौलतबेकोव ने पलटवार करते हुए मौका बनाया और फिर बढ़त बनाने के बाद उसे बरकरार रखते हुए आसानी से 6-1 से जीत दर्ज की।

एशियाई चैम्पियनशिप: रवि दहिया ने लगातार तीसरी बार जीता गोल्ड मेडल, प्रतिद्वंधी पहलवान को दी एकतरफा शिकस्त

भारत के लिए चाहर ने भी ब्रोंज मैडल जीता 
भारत के लिए चाहर ने भी ब्रोंज मैडल जीता उन्होंने उज्बेकिस्तान के अजिनियाज सपारनियाजोव को 5-3 से शिकस्त दी। वहीं दीपक का एशियाई चैंपियनशिप में यह चौथा मैडल  है। वह इससे पहले एक सिल्वर  (2021) और दो ब्रोंज (2019 और 2020) मैडल जीत चुके हैं। रवि दहिया एकमात्र गोल्ड मैडल विजेता रहे जिन्होंने पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में सोने का तमगा जीता। भारत ने इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में 17 मैडल जीते। 
 किर्गिस्तान के के उलुकबेक झोलदोशबेकोव के खिलाफ 4-6 से हार का सामना करना पड़ा
मंगल कादयान पोडियम पर जगह नहीं बना सके। उन्हें 61 किग्रा वर्ग के ब्रोंज मैडल के मुकाबले में किर्गिस्तान के के उलुकबेक झोलदोशबेकोव के खिलाफ 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही अपको बता दे कि ग्रीको रोमन पहलवानों का पांच मैडल जीतना उत्साहवर्धक रहा लेकिन दूसरे देशों के कई शीर्ष पहवानाओं की गैरमौजूदगी के बावजूद सिर्फ एक गोल्ड मैडल जीत पाना अच्छा संकेत नहीं है। 
यश तुनीर हालांकि 74 किग्रा वर्ग के क्वालीफिकेशन दौर के मुकाबले में उज्बेकिस्तान के इख्तियोर नवरुजोव के खिलाफ 10-11 के करीबी अंतर से हार गए। अनिरुद्ध कुमार को 125 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में कोरिया के येईह्युन जुंग के खिलाफ 4-8 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

प्रशांत किशोर की कंपनी को पसंद नहीं कांग्रेस का हाथ? IPAC ने किया इस पार्टी के साथ समझौता

Advertisement
Next Article