W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में वेस्ट इंडीज को 164 रन से हराया, नाथन लियोन ने रविचंद्रन अश्विन को छोड़ा पीछे

ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का आज पहला मुकाबला समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस मुकाबले को 164 रन से जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस पुरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों का दबदबा रहा। खास कर मार्नस लाबुशेन ने, जिन्होंने दोनों पारियों में शतक लगाया। लाबुशेन ने इस मैच में एक खास रिकॉर्ड भी बनाया.

01:51 PM Dec 04, 2022 IST | Desk Team

ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का आज पहला मुकाबला समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस मुकाबले को 164 रन से जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस पुरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों का दबदबा रहा। खास कर मार्नस लाबुशेन ने, जिन्होंने दोनों पारियों में शतक लगाया। लाबुशेन ने इस मैच में एक खास रिकॉर्ड भी बनाया.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में वेस्ट इंडीज को 164 रन से हराया  नाथन लियोन ने रविचंद्रन अश्विन  को छोड़ा पीछे
ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का आज पहला मुकाबला समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए  इस मुकाबले को 164 रन से जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस पुरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों का दबदबा रहा। खासकर मार्नस लाबुशेन ने, जिन्होंने दोनों पारियों में शतक लगाया। लाबुशेन ने इस मैच में एक खास रिकॉर्ड भी बनाया। एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक जड़ने वाले लाबुशेन विश्व के आठवें खिलाड़ी बन गए है, वहीँ ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। इनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए कारनामा डग वाल्टर्स और ग्रैग चैपल ने किया है। 
अगर मैच की बात करें तो पर्थ में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट खोकर 598 रन बनाए थे। जिसमें मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ का दोहरा शतक शामिल था। लाबुशेन ने 204 और स्मिथ ने नाबाद 200 रन बनाए थे। उस्मान ख्वाजा और ट्रैविस हेड का अर्धशतक भी देखने को मिला। हेड थोड़े अनलकी रहे और 99 रन के स्कोर पर आउट हुए थे। इसके बाद वेस्ट इंडीज पहली पारी में 283 रन पर ढेर होगयी थी। इंडीज की तरफ से कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने 64 और तेज़ नारायण चंद्रपॉल ने 51 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को 315 रन की बढ़त मिली। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने फॉलो ऑन लेने से मना कर दिया और दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 182 रन बनाकर घोषित की। इस पारी में भी लाबुशेन ने बढ़िया बैटिंग करते हुए 104 रन बनाए।  इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज के सामने 498 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। 
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीस ने अच्छी शुरुआत की और दोनों ओपनर ब्रैथवेट और चंद्रपॉल ने शतकीय साझेदारी की। लेकिन इस साझेदारी को मिचेल स्टार्क ने चंद्रपॉल को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। चंद्रपॉल 45 रन बनाए और ब्रैथवेट ने 110 रन बनाकर नाथन लियोन का शिकार होगये। इसके बाद के बल्लेबाज़ ज्यादा देर नहीं टिक पाए और लगातार अंतराल में विकेट गवांते चले गए और एक समय पर वेस्ट इंडीज का स्कोर 233 रन पर 7 विकेट हो चुके थे और लगा था की ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जल्द ही ख़तम कर देगी लेकिन निचले क्रम में रोस्टन चेस और अल्जारी जोसेफ ने मिलकर 8 विकेट के लिए 82 रन जोड़े और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए थोड़ा और इंतज़ार कराया। इस साझेदारी को ट्रैविस हेड ने जोसेफ को आउट कर तोड़ा।
 इसके बाद नाथन लियोन ने ज्यादा देर नहीं टिकने दिया और एक ही ओवर में रोस्टन चेस और केमार रोच को को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। लियोन ने इस पारी में 6 विकेट लिए। मैच में शानदार बैटिंग करने वाले मार्नस लाबुशेन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। अब दूसरा टेस्ट मैच 8 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा 
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×