ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज को 283 रन पर समेटा, कप्तान पैट कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल की खास उपलब्धि
मैच के तीसरे दिन पैट कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के 18वे गेंदबाज़ बने। वहीँ इसके अलावा वो पांचवे सबसे तेज़ 200 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिआई गेंदबाज़ बन गए है। कमिंस ने यह उपलब्धि केवल 44 मैच की 82 इनिंग्स में हासिल की है।
03:56 PM Dec 02, 2022 IST | Desk Team
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज के पहला टेस्ट मैच का आज तीसरे दिन का खेल समाप्त हुआ। जहाँ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ो ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए वेस्ट इंडीज को 283 रन पर समेट दिया। कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए। इस बीच पैट कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में एक ख़ास उपलब्धि हासिल की।
Advertisement
मैच के तीसरे दिन पैट कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के 18वे गेंदबाज़ बने। वहीँ इसके अलावा वो पांचवे सबसे तेज़ 200 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिआई गेंदबाज़ बन गए है। कमिंस ने यह उपलब्धि केवल 44 मैच की 82 इनिंग्स में हासिल की है। उन्होंने यह कारनाम वेस्ट के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को क्लीन बोल्ड कर किया। इस पारी में ब्रैथवेट शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे थे और आउट होने से पहले उन्होंने 166 गेंद खेल कर 64 रन बना लिए थे जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था।
आपको बात दें की ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज़ 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है क्लेरी ग्रिमेट। जिन्होंने मात्र 36 मैचों में यह कारनामा किया था। इसके बाद दूसरे नंबर पर डेनिस लिली है जिन्होंने यह काम 38 मैचों में कर के दिखाया था। इनके अलावा स्टुअर्ट मैकगिल 41 और शेन वार्न ने 42 मैच में 200 विकेट पुरे किये थे। वहीँ वल्र्ड में सबसे तेज़त 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के यासिर शाह के नाम है जिन्होंने मात्र 33 मैच में यह कमाल किया है। वहीँ भरता के रविचंद्रन आश्विन 37 मैचों में 200 विकेट पुरे किये थे।
अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के दोहरे शतक की मदद से पहली पारी में 598 रन बनाए थे उसके बाद कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के बेहतरीन गेंदबाज़ी के दम पर वेस्ट इंडीज को केवल 283 रन पर समेट दिया था। वेस्ट इंडीज की तरफ से अपना डेब्यू मैच खेल रहे तेजनारायण चंद्रपॉल ने 51 रन बनाए और कप्तान क्रेग ब्रैथवेट 64 रन। उसके बाद दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिए है। क्रीज़ पर डेविड वार्नर 17 रन और लाबुशेन 3 रन बनाकर बने हुए है।
Advertisement