ऑटोवाले ने सवारियों को कड़ाके की सर्दी से बचाने के लिए निकाला ये गजब का जुगाड़
इस साल दिल्ली की सर्दी का तो क्या ही कहना। आज यानी 28 दिसंबर के दिन तापमान 2.3 तक जा गिर है।
01:05 PM Dec 28, 2019 IST | Desk Team
इस साल दिल्ली की सर्दी का तो क्या ही कहना। आज यानी 28 दिसंबर के दिन तापमान 2.3 तक जा गिर है। कड़ाके की इस सर्दी हर कोई गर्मी आने के जुगाड़ में लगा पड़ा है। ठंड को देखते हुए हाल ही में एक ऑटोवाले ने सवारियों की सहुलियत के लिए कुछ गजब का जुगाड़ निकाला है। अब सर्दी ही इतनी ज्याद है कि ऑटो में बैठ कर कोई भी ठिठुर जाए।
Advertisement
ये देखिए ऑटोवाले का कमाल का जुगाड़
इस वीडियो को ट्विटर पर Polychai नाम के यूजर ने शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करके लिखा है कि इस ऑटोवाले ने दिल जीत लिया है। सिंपल सा तरीका है पर दिल्ली की सर्दी में सवारियों को बचाने का बेहद कारगर उपाय है। तो जनाब आपको कैसा लगा ये जुगाड़।
Advertisement