For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बाबर आज़म ने शतकीय पारी खेल मोहम्मद युसूफ का 16 साल पुरान रिकॉर्ड तोड़ा

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में मोहम्मद यूसुफ द्वारा बनाए गए 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बाबर आज़म ने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बना दिया है,

04:59 PM Dec 26, 2022 IST | Desk Team

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में मोहम्मद यूसुफ द्वारा बनाए गए 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बाबर आज़म ने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बना दिया है,

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बाबर आज़म ने शतकीय पारी खेल मोहम्मद युसूफ का 16 साल पुरान रिकॉर्ड तोड़ा
आज कराची में पाक्सितान और न्यूज़ीलैंड के बीच दो टेस्ट मैच सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। जहाँ पाक्सितान ने पहले बैटिंग करते हुए टी ब्रेक तक 4 विकेट पर 224 रन बना लिए। पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आज़म ने एक बार फिर शुरुआती विकेट गिर जाने के बाद शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक लगाया और इसी के साथ बाबर ने कई रिकॉर्ड भी बनाए।
Advertisement
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में मोहम्मद यूसुफ द्वारा बनाए गए 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बाबर आज़म ने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बना दिया है, वो पाकिस्तान के लिए एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए है। सभी फॉर्मेट को मिलाकर इस साल 2022 में बाबर आज़म के इंटरनेशनल क्रिकेट में 44 इनिंग में 2,542 रन हो गए है। इसे पहले पाकिस्तान के लिए एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन मोहम्मद यूसुफ ने साल 2006 में 33 इनिंग में कुल 2,435 रन बनाए थे। पाकिस्तान के लिए इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सईद अनवर हैं, जिन्होंने साल 1996 में 43 इनिंग में 2296 रन बनाए थे। हालाँकि एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम है, जिन्होंने साल 2005 में 46 इनिंग में 2,833 रन बनाए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का नाम है, जिन्होंने साल 2017 में 46 इनिंग में 2,818 रन बनाए थे। अब देखना होगा की बाबर इन दोनों को पीछे छोड़ पाते हैं या नहीं।
Advertisement
इसके अलावा बाबर ने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। बाबर ने 2022 में 25 बार 50 या उसे अधिक स्कोर किया है। इस मामले में बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिक्की पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। इसे पहले यह रिकॉर्ड पोंटिंग ने साल 2005 में अपने नाम किया था। 2005 में पोंटिंग ने 24 बार 50 या उसे अधिक स्कोर किया था। इसी के साथ बाबर आज़म ने साल 2022 में सिर्फ 9 टेस्ट मैचों में 75 की औसत से 1,113 से ज्यादा रन बना दिए है। इस दौरान बाबर ने टेस्ट मैचों में 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। वहीँ 9 वनडे मैचों में भी बाबर ने लगभग 85 के औसत से 679 रन बनाए है और वहीँ 26 टी20 मैचों में 735 रन है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×