ख़राब दौर से गुजर रहे विराट कोहली के सपोर्ट में आए बाबर आज़म
काफी समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को रोज़ किसी न किसी से आलोचना झेलनी पड़ी रही है। कभी उन्हें टीम से बहार करने की बात होती है कभी उनके परफॉरमेंस के बारे में। लेकिन वहीं कुछ लोग है जो विराट के इस मुश्किल दौर में उनका सपोर्ट भी कर रह है। बार बार प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा हो या फिर पूर्व भारतीय खिलाड़ी हो उसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है बाबर आज़म का।
05:23 PM Jul 15, 2022 IST | Desk Team
काफी समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को रोज़ किसी न किसी से आलोचना झेलनी पड़ी रही है। कभी उन्हें टीम से बहार करने की बात होती है कभी उनके परफॉरमेंस के बारे में। लेकिन वहीं कुछ लोग है जो विराट के इस मुश्किल दौर में उनका सपोर्ट भी कर रह है। बार बार प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा हो या फिर पूर्व भारतीय खिलाड़ी हो उसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है बाबर आज़म का।
Advertisement
हाल ही में बाबर आज़म ने विराट कोहली का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया था की ” ये समय भी गुज़र जाएगा हौसला रखें “। अब एक बार फिर बाबर ने विराट कोहली का समर्थन किया है,बाबर ने कहा ‘कोहली बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। एक खिलाड़ी के रूप में, मुझे पता है कि आप इस तरह के दौर से गुजर सकते हैं। यदि आप खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं, तो वो इससे बाहर आ सकते है’.
विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर एक भी मैच अच्छा परफॉर्म नही कर पाए है। टेस्ट मैच की दोनों परियों में 11 और 20 रन ही बना पाए थे। उसके बाद टी20 में भी विराट का बल्ला नहीं चला। दो टी20 मैच में विराट सिर्फ 12 रन बनाए थे। उसके बाद पहले वनडे मैच में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे फिर दूसरे टेस्ट मैच में विराट जब खेले तो सिर्फ 16 रन ही बना पाए और डेविड विली की गेंद पर आउट हो गए। जिसके बाद से विराट को लेकर काफी आलोचना हो रही थी। ऐसे में पाकिस्तान की कप्तान और विश्व क्रिकेट में विराट के चिर प्रतिद्वंदी बाबर आज़म ने विराट का सपोर्ट किया। वहीं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी रोहित का बचाव करते हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा था की विराट जैसे खिलाडी को केवल एक या दो मैच की जरुरत है है फॉर्म में आने के लिए। अब देखना होगा की विराट कोहली कितनी जल्दी फ्रॉम में आते है और लम्बी परियां खेलते है।
Advertisement