W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘जेठालाल’ के 'बाबूजी' के साथ हुआ हादसा, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम 'चंपक चाचा' ने शूटिंग से लिया ब्रेक

‘चंपक चाचा’ शो के एक ऐसा किरदार है जो शो शुरू होने से लेकर अब तक शो में बने हुए है। शो में ‘जेठा’ और ‘बाबूजी’ के बीच की जोड़ी शायद तमाम फैंस की फेवरेट जोड़ी होगी। खबरें आ रही है कि ‘चंपक चाचा’ शूटिंग के जौरान घायल हो गए है।

03:59 PM Nov 18, 2022 IST | Desk Team

‘चंपक चाचा’ शो के एक ऐसा किरदार है जो शो शुरू होने से लेकर अब तक शो में बने हुए है। शो में ‘जेठा’ और ‘बाबूजी’ के बीच की जोड़ी शायद तमाम फैंस की फेवरेट जोड़ी होगी। खबरें आ रही है कि ‘चंपक चाचा’ शूटिंग के जौरान घायल हो गए है।

‘जेठालाल’ के  बाबूजी  के साथ हुआ हादसा  ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम  चंपक चाचा  ने शूटिंग से लिया ब्रेक
Advertisement

सोनी सब चैनल का
पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का
उल्टा चश्मा सालों से दर्शकों को
एंटरटेन करता आ रहा है। यह शो टीवी पर अब तक का सबसे लंबा प्रसारित होने वाला शो
है और अपने हर एक एपिसोड के साथ लोगों के चेहरे पर हंसी बिखेर रहा है, लेकिन बीते कुछ समय से शो को लेकर अच्छी खबरें
नहीं आ रही है। एक तरफ तो शो से धीरे धीरे एक के बाद एक स्टारकास्ट गायब होती जा
रही है ,तो वहीं अब शो के सबसे पसंदीदा किरदार चंपक चाचा का रोल प्ले करने वाले अमित भट्ट घायल हो गए है।

Taarak Mehta's Bapuji is 9 years younger than Jetha in real.

चंपक चाचा शो का एक ऐसा किरदार है जो शो शुरू होने से लेकर अब तक शो
में बने हुए है। बीते 14 सालों से अमित
भट्ट शो में अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों को हंसने पर मजूबर करते आ रहे है। जेठालाल के पिता चंपक चाचा का किरदार अपने
आप में काफी चैलेजिंग है, लेकिन इस रोल को उन्होंने जिस तरह से निभाया है, वो
दर्शकों को खूब पसंद आता है। शो में जेठा और बाबूजी के बीच की जोड़ी शायद तमाम फैंस की फेवरेट जोड़ी होगी। खबरें
आ रही है कि चंपक चाचा शूटिंग के जौरान घायल हो गए है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah written update July 12, 2018: Champak Chacha  tries to trace Jethalal's whereabouts - Times of India

दरअसल, शूटिंग के
दौरान अमित भट्ट को एक सीन लिए भागना था। भागते हुए उन्होंने अपना बैलेंस खो दिया
जिस वजह से वो जमीन पर गिर गए और गिरने की वजह से उन्हें काफी चोट लग गई। डॉक्टर्स
ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है, जिसकी वजह से अब उन्होंने कुछ समय के लिए शूटिंग
से ब्रेक लिया है।

Exclusive - Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah's Amit Bhatt aka Champak Chacha  gets injured on the sets; advised complete bed rest - Times of India

अमित भट्ट को चोट
लगने की खबर से टीम के सभी मेबर्स काफी परेशान है और जल्द से जल्द उनके ठीक होने
की कामना कर रहे है, लेकिन कुछ समय तक शूटिंग से ब्रेक लेने की वजह से हो सकता है
कि अब कुछ समय के लिए ‘चपंक चाचा’ शो में नजर न आए। अब इस खबर से शो के फैंस थोड़े
निराश जरूर होंगे क्योंकि चपंक चाचा शो की जान है और उनके बिना एक भी एपिसोड में लोगों को मजा
नहीं आता है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×