Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कप्तान रोहित शर्मा के बाद बैटिंग कोच ने किया विराट कोहली का सपोर्ट, कही ये बात

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बाला पिछले कुछ सालों से खामोश है। जी हां, विराट की बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। दरअसल साल 2019 के बाद से विराट ने एक भी शतक नहीं जड़ा है।

04:25 PM Feb 14, 2022 IST | Desk Team

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बाला पिछले कुछ सालों से खामोश है। जी हां, विराट की बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। दरअसल साल 2019 के बाद से विराट ने एक भी शतक नहीं जड़ा है।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बाला पिछले कुछ सालों से खामोश है। जी हां, विराट की बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। दरअसल साल 2019 के बाद से विराट ने एक भी शतक नहीं जड़ा है। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी कोहली कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। ऐसे में सभी लोगों के निशाने पर आये विराट कोहली के बचाव में बैटिंग कोच विक्रम राठौर आए हैं।
Advertisement
क्या बोले विक्रम राठौर?
पहले जान लीजिये विक्रम राठौर पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म को लेकर दुखी नहीं हैं। उन्होंने बुधवार को ईडन गार्डंस पर शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वह खराब फॉर्म में है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका लेकिन इसे लेकर कोई चिंता नहीं है। 
राठौर ने आगे कहा, वह नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे है। मुझे यकीन है कि टी20 सीरीज में वह बड़ी पारी खेलेंगे। मालूम हो हाल ही में पूरी हुई वनडे सीरीज में कोहली ने तीन मैचों में 8.6 के औसत से मात्र 26 रन बनाए थे।
वहीं इससे पहले टीम इंडिया की मौजूदा समय में कमान संभाल रहे रोहित शर्मा ने भी कोहली का समर्थन करते हुए कहा था कि उनकी फॉर्म टीम मैनजमेंट के लिए चिंता का विषय नहीं है। गौरतलब है, विराट कोहली ने पिछले दो सालों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगाया है। अब आने वाले समय में देखना ये दिलचस्प होगा कोहली कब अपने शतक का सूखा खत्म करने में कामयाब होते हैं ।
Advertisement
Next Article